Credit Cards

International Gemmological Institute IPO: 13 दिसंबर को खुलेगा ₹4225 करोड़ का इ​श्यू, इस दिन सामने आएगा प्राइस बैंड

International Gemmological Institute IPO: कंपनी प्राकृतिक हीरों, लैब में उगाए गए हीरों, स्टडेड ज्वैलरी और रंगीन पत्थरों के सर्टिफिकेशन और एक्रेडिटेशन की सर्विसेज के साथ-साथ एजुकेशनल प्रोग्राम्स की भी पेशकश करती है। IPO में कर्मचारियों के लिए 2 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व हैं

अपडेटेड Dec 07, 2024 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
IGI India के शेयर BSE और NSE पर 20 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

International Gemmological Institute IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के निवेश वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) का पब्लिक इश्यू 13 दिसंबर को ओपन हो रहा है। कंपनी इससे 4,225 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IGI India IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड की घोषणा 9 दिसंबर को की जाएगी। इसमें 1,475 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर BCP Asia II TopCo Pte की ओर से 2,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा।

एंकर निवेशक 12 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे और IPO 17 दिसंबर को बंद हो जाएगा। IGI India के शेयर BSE और NSE पर 20 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं। इस इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और SBI कैपिटल मार्केट्स, बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

क्या सर्विसेज देती है कंपनी


IGI India प्राकृतिक हीरों, लैब में उगाए गए हीरों, स्टडेड ज्वैलरी और रंगीन पत्थरों के सर्टिफिकेशन और एक्रेडिटेशन की सर्विसेज के साथ-साथ एजुकेशनल प्रोग्राम्स की भी पेशकश करती है। IPO में IGI के कर्मचारियों के लिए 2 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व हैं। इसके बाद नेट इश्यू का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

Inventurus Knowledge Solutions का IPO 12 दिसंबर को होगा ओपन, कंपनी में रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IGI India अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 1,300 करोड़ रुपये प्रमोटर से IGI Belgium Group और IGI Netherlands Group की खरीद के लिए एलोकेट करेगी। बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।