Inventurus Knowledge Solutions IPO: हेल्थकेयर एंटरप्राइजेज को सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस का पब्लिक इश्यू 12 दिसंबर को खुलेगा। एंकर निवेशक 11 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे और IPO की क्लोजिंग 16 दिसंबर को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज की डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं। इसमें 1.88 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल होगा। इसका मतलब है कि IPO से हासिल होने वाला पूरा पैसा शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा।
इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 17 दिसंबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 19 दिसंबर को हो सकती है। Inventurus Knowledge Solutions के प्रमोटर सचिन गुप्ता, रेखा झुनझुनवाला, आर्यमान झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट, और निशिता झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट हैं।
कैसी सर्विसेज देती है कंपनी
इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS Health) कंपनी डॉक्टरों और अन्य हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को उनके पेपर वर्क और एडमिनिस्ट्रेटिव टास्क्स को संभालने में मदद करती है। IKS Health क्लिनिकल सहायता, चिकित्सा दस्तावेज प्रबंधन, वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग और बहुत कुछ जैसी सेवाएँ प्रदान करता है। कंपनी क्लीनिकल सपोर्ट, मेडिकल डॉक्युमेंटेशन मैनेजमेंट, वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग जैसी कई सर्विसेज की पेशकश करती है।
IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
Inventurus Knowledge Solutions वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत
कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 75.25% बढ़कर 1,857.94 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1,060.16 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 21.38% प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 370.49 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 305.23 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी पर 1,193.42 करोड़ रुपये की उधारी थी। अप्रैल-सितंबर 2024 की अवधि में इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस का रेवेन्यू 1,294.61 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 208.58 करोड़ रुपये और उधारी 828.63 करोड़ रुपये रही।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।