Credit Cards

IPO Market: ग्रे मार्केट में 128% प्रीमियम पर शेयर, चेक करें 6 आईपीओ का हाल

IPO Market: कल 26 दिसंबर को जब मार्केट खुलेगा तो 6 आईपीओ में पैसे लगाने का मौका रहेगा जिसमें से एक तो ग्रे मार्केट में 128 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर है। ऐसे में फटाफट अपने तय कर लें कि किसमें पैसे लगाने हैं क्योंकि इसमें से 4 कल बंद हो जाएंगे। यहां इन सभी आईपीओ की डिटेल्स और ग्रे मार्केट में कैसी स्थिति है, इसकी डिटेल्स दी जा रही है

अपडेटेड Dec 25, 2023 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
IPO Market: 26 दिसंबर को जब मार्केट खुलेगा तो आईपीओ निवेशकों के पास 6 आईपीओ में पैसे लगाने का मौका रहेगा जिसमें से चार में पैसे लगाने का कल आखिरी मौका रहेगा।

IPO Market: आईपीओ मार्केट में इस साल 2023 के आखिरी महीने भी काफी चहल-पहल है। आज क्रिसमस के चलते स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद है। कल 26 दिसंबर को जब मार्केट खुलेगा तो आईपीओ निवेशकों के पास 6 आईपीओ में पैसे लगाने का मौका रहेगा जिसमें से एक तो कल खुलेगा ही यानी कि अभी इसमें कुछ और दिनों तक निवेश का मिलेगा। वहीं बाकी पांच में से चार में पैसे लगाने का कल आखिरी मौका रहेगा। इसमें से एक आईपीओ तो ग्रे मार्केट में 128 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर है। ऐसे में फटाफट अपने निवेश की स्ट्रैटेजी तैयार कर लें कि किसमें पैसे लगाने हैं। यहां इन सभी आईपीओ की डिटेल्स और ग्रे मार्केट में कैसी स्थिति है, इसकी डिटेल्स दी जा रही है। ध्यान दें कि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

Innova Captab IPO

फार्मा कंपनी इनोवा कैपटैब के 570 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए ₹426-₹448 का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है और खुदरा निवेशक 33 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से

140 रुपये यानी 31.25 फीसदी की GMP पर हैं। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर लिस्टिंग के लिए 29 दिसंबर का दिन फिक्स है। इस इश्यू के तहत 320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल सब्सिडियरी यूएमएल में निवेश, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


Indifra

यह कंपनी गैस पाइपलाइन बिछाने के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज मुहैया कराती है। इसका 14.04 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 दिसंबर तक खुला रहेगा। खुदरा निवेशक इसमें ₹65 के भाव में पैसे लगा सकते हैं और लॉट साइज 2000 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को फाइनल होगा और NSE SME पर 29 दिसंबर को एंट्री होगी। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 21.60 लाख नए शेयर जारी होंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।

Sameera Agro

इंफ्रा डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी समीरा एग्रो का 62.64 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 दिसंबर तक खुला रहेगा। खुदरा निवेशक इसमें ₹180 के भाव में पैसे लगा सकते हैं और लॉट साइज 800 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में इसके शेयरों को लेकर भी खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। शेयरों का अलॉटमेंट 28 दिसंबर को फाइनल होगा और NSE SME पर अगले साल के पहले दिन 1 जनवरी को एंट्री होगी। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 34.80 लाख नए शेयर जारी होंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मौजूदा प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन, नए मल्टीप्लेक्स बनाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

इन पांच सरकारी शेयरों ने इस साल निवेश कर दिया दोगुना-तिगुना, Nifty में यह रहा टॉप पर

Trident Techlabs

ट्राईडेंट टेकलैब्स एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोटिव, टेलीकम्यूनिकेशंस, सेमीकंडक्टर और पावर डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्रीज को टेक आधारित सर्विसेज मुहैया कराती है। इसका 16.03 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 दिसंबर तक खुला रहेगा। खुदरा निवेशक इसमें ₹33-₹35 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकते हैं और लॉट साइज 4000 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 45 रुपये यानी 128.57% की GMP पर हैं। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को फाइनल होगा और NSE SME पर 29 दिसंबर को एंट्री होगी। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 45.80 लाख नए शेयर जारी होंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।

Supreme Power Equipment

ट्रांसफॉर्मर कंपनी सुप्रीम पावर इक्विपमेंट का 46.67 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 दिसंबर तक खुला रहेगा। खुदरा निवेशक इसमें ₹61-₹65 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकते हैं और लॉट साइज 2000 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 60 रुपये यानी 92.31% की GMP पर हैं। शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को फाइनल होगा और NSE SME पर 29 दिसंबर को एंट्री होगी। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 71.80 लाख नए शेयर जारी होंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मौजूदा प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन, नए मल्टीप्लेक्स बनाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

AIK Pipes And Polymers

यह कंपनी तेल, गैस, सीवर और टेलीकॉम सर्विसेज के लिए पाइप और फिटिंग्स बनाती है। इसका 15.02 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 दिसंबर को खुलेगा और 28 दिसंबर तक खुला रहेगा। खुदरा निवेशक इसमें ₹89 के भाव में पैसे लगा सकते हैं और लॉट साइज 1600 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। शेयरों का अलॉटमेंट 29 दिसंबर को फाइनल होगा और BSE SME पर अगले साल 2 जनवरी को एंट्री होगी। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 16.88 लाख नए शेयर जारी होंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मौजूदा कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।