27 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 3 नए IPO में पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें से एक इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट का है। नए सप्ताह में पहले से खुला कोई IPO नहीं है, न ही किसी कंपनी की लिस्टिंग होने वाली है। इससे पहले 20 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं खुला था। आइए जानते हैं नए खुल रहे 3 IPO की डिटेल...
Jayesh Logistics IPO: 28.63 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 27 अक्टूबर को खुल रहा है। इसमें 23 लाख नए शेयर जारी होंगे। IPO की क्लोजिंग 29 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 नवंबर को हो सकती है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 116-122 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1000 शेयर है।
Game Changers Texfab IPO: कंपनी 54.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO 28 अक्टूबर को खुलेगा और 30 अक्टूबर को बंद होगा। इसमें 54 लाख नए शेयर जारी होंगे। बोली 96-102 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लगा सकेंगे। लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 31 अक्टूबर को फाइनल होगा। शेयर BSE SME पर 4 नवंबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।
Orkla India IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में यह इश्यू 29 अक्टूबर को खुलेगा और 31 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी 1667.54 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 2.28 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। प्राइस बैंड 695-730 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 20 शेयर है। अलॉटमेंट 3 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 6 नवंबर को हो सकती है।
31 अक्टूबर को खुल सकता है Lenskart IPO
मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 31 अक्टूबर को खुल सकता है। क्लोजिंग 4 नवंबर को हो सकती है। हालांकि रजिस्ट्रार से मंजूरी के आधार पर ये तारीखें आगे भी बढ़ सकती हैं। कंपनी की नजर अपने IPO के जरिए लगभग 70,000 करोड़ रुपये की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन पर है। कंपनी जल्द ही रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा करेगी। सूत्रों का कहना है कि IPO का फाइनल कंबाइंड साइज 7250 करोड़ से 7350 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। इसके अलावा अक्टूबर महीने के अंत में स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का IPO भी आ सकता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।