Credit Cards

IPO This Week: 23 जून से शुरू हो रहे हफ्ते में IPO की भरमार, HDB Financial Services समेत खुलेंगे 17 नए इश्यू

Upcoming IPOs: अकेले 24 जून को मेनबोर्ड और SME समेत 6 पब्लिक इश्यू खुलेंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में 1590 करोड़ रुपये का Kalpataru IPO 24 जून को खुल रहा है। इसमें 26 जून तक बोली लगेगी। Sambhv Steel Tubes का 540 करोड़ रुपये का इश्यू 25 जून से ओपन होगा

अपडेटेड Jun 22, 2025 पर 2:36 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का पब्लिक इश्यू 25-27 जून के बीच खुलेगा।

23 जून से शुरू हो रहा सप्ताह IPO मार्केट के लिए धमाकेदार होने वाला है। नए सप्ताह में 17 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इनमें HDB Financial Services और Kalpataru समेत 6 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। अकेले 24 जून को मेनबोर्ड और SME समेत 6 पब्लिक इश्यू खुलेंगे। इसके अलावा पहले से खुले 3 IPO भी बोली लगाने के लिए मौजूद होंगे। आइए जानते हैं कौन सी 17 कंपनियां नए हफ्ते में IPO लेकर तैयार हैं...

AJC Jewel IPO: 15.39 करोड़ रुपये का इश्यू 23 जून को खुलेगा। इसमें 26 जून तक 90-95 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 1200 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा। शेयरों की ​लिस्टिंग BSE SME पर 1 जुलाई को होगी।

Shri Hare-Krishna Sponge Iron IPO: इसका साइज 29.91 करोड़ रुपये है। यह 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैं​ड 56-59 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जून को होगा। कंपनी के शेयर 1 जुलाई को NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं।


Icon Facilitators IPO: यह भी 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। कंपनी 19.11 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली 85-91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में लगा सकते हैं। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 1 जुलाई को होगी।

Kalpataru IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 1,590 करोड़ रुपये का इश्यू 24 जून को खुल रहा है। इसमें 26 जून तक बोली लगेगी। प्राइस बैंड 387-414 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 36 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 1 जुलाई को हो सकती है।

Ellenbarrie Industrial Gases IPO: यह भी मेनबोर्ड सेगमेंट का है और कंपनी 852.53 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू की ओपनिंग 24 जून को होगी और यह 26 जून को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा। Ellenbarrie Industrial Gases के शेयर BSE, NSE पर 1 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 380-400 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 37 शेयर है।

Tata Capital IPO: ₹17200 करोड़ के मेगा इश्यू में अब नहीं होगी और देर, SEBI ने कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट को दी मंजूरी

Globe Civil Projects IPO: यह इश्यू भी मेनबोर्ड सेगमेंट का है। यह 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इस इश्यू का साइज 119 करोड़ रुपये है। बोली 67-71 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 211 शेयरों के लॉट में लगेगी। IPO बंद हो जाने पर अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल होगा, जबकि शेयर BSE, NSE पर 1 जुलाई को लिस्ट होंगे।

Abram Food IPO: यह 24 जून को खुल रहा है। इसमें 98 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी 13.99 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 26 जून को IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जून को फाइनल हो सकता है। शेयर BSE SME पर 1 जुलाई 2025 को शुरुआत कर सकते हैं।

Supertech EV IPO: 29.90 करोड़ रुपये का इश्यू 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। प्राइस बैंड 87-92 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल हो सकता है। Supertech EV की लिस्टिंग BSE SME पर 2 जुलाई को होने की उम्मीद है।

Suntech Infra Solutions IPO: इसका साइज 44.39 करोड़ रुपये है। इश्यू में 81-86 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1600 शेयरों के लॉट में 25 जून से पैसे लगा सकेंगे। क्लोजिंग 27 जून को होगी। अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल होगा और शेयर NSE SME पर 2 जुलाई को लिस्ट होंगे।

HDB Financial Services IPO: HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का पब्लिक इश्यू 25-27 जून के बीच खुलेगा। इसका साइज 12500 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 700-740 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 20 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल हो सकता है। शेयर BSE, NSE पर 2 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं।

Sambhv Steel Tubes IPO: कंपनी का इरादा 540 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू 25 जून से ओपन होगा। बोली 77-82 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 182 शेयरों के लॉट में लगेगी। क्लोजिंग 27 जून को होगी और इसके बाद अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल होगा। Sambhv Steel Tubes की लिस्टिंग BSE, NSE पर 2 जुलाई को हो सकती है।

PRO FX Tech IPO: यह 26 जून को खुलकर 30 जून को बंद होगा। कंपनी 40.30 करोड़ रुपये हासिल करना चाहती है। अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल होगा और कंपनी के शेयर NSE SME पर 3 जुलाई को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 82-87 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।

Ace Alpha Tech IPO: 49.97 करोड़ रुपये का इश्यू 26 जून को खुलेगा। क्लोजिंग 30 जून को है। 101-107 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में निवेश कर सकते हैं। अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर BSE SME पर 3 जुलाई को लिस्ट होंगे।

Valencia India IPO: इसका साइज 48.95 करोड़ रुपये है। यह भी 26 जून को खुल रहा है। प्राइस बैंड 95-110 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू 30 जून को बंद हो जाएगा, जिसके बाद अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल होगा। Valencia India की लिस्टिंग BSE SME पर 3 जुलाई को होगी।

Moving Media Entertainment IPO: 62 लाख शेयरों वाला यह इश्यू 26 जून को खुल रहा है और 30 जून को बंद होगा। अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर NSE SME पर 3 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड अभी घोषित नहीं हुआ है।

Indogulf Cropsciences IPO: यह भी 26 जून को खुलकर 30 जून को बंद होगा। अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर BSE, NSE पर 3 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड अभी घोषित नहीं हुआ है।

Neetu Yoshi IPO: 102.72 लाख शेयरों वाला इश्यू 27 जून को खुलकर 1 जुलाई को बंद होगा। अलॉटमेंट 2 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर BSE SME पर 4 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड अभी घोषित नहीं हुआ है।

Rajputana Stainless IPO: गुजरात की कंपनी ने फिर से जमा किया ड्राफ्ट, घटा दिया इश्यू का साइज

पहले से खुले IPO

Mayasheel Ventures IPO: 27.28 करोड़ रुपये का यह इश्यू 20 जून को खुला था और 24 जून को बंद होगा। अभी तक यह 2.78 गुना भरा है। इसमें 47 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 3000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इश्यू बंद होने के बाद अलॉटमेंट 25 जून को फाइनल होगा। शेयर NSE SME पर 27 जून को लिस्ट हो सकते हैं।

Safe Enterprises Retail Fixtures IPO: यह भी 20 जून को खुला था और 24 जून को बंद होगा। कंपनी 169.74 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अभी तक इश्यू 60 प्रतिशत भरा है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 131—138 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। IPO बंद होने पर अलॉटमेंट 25 जून को फाइनल होगा। शेयर NSE SME पर 27 जून को लिस्ट होने की उम्मीद है।

Aakaar Medical Technologies IPO: 27 करोड़ रुपये साइज वाला इश्यू 20 जून को खुला था। अभी तक 37 प्रतिशत भरा है। इसके 24 जून को बंद होने के बाद अलॉटमेंट 25 जून को फाइनल होगा। शेयर NSE SME पर 27 जून को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 68—72 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।

Sambhv Steel Tubes IPO: ₹77-₹82 के प्राइस बैंड पर 25 जून को खुलेगा आईपीओ, जानिए क्या है लेटेस्ट GMP?

इन कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

नए हफ्ते में 23 जून को Patil Automation और Samay Project Services की लिस्टिंग NSE SME पर होने वाली है। इसके बाद 24 जून को Eppeltone Engineers की लिस्टिंग NSE SME पर 24 जून को होगी। मेनबोर्ड सेगमेंट में Arisinfra Solutions के शेयर BSE, NSE पर 25 जून को लिस्ट होंगे। इसी दिन Influx Healthtech के शेयर NSE SME पर 25 जून को लिस्ट होंगे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।