Kumar Arch Tech ला रही ₹740 करोड़ का IPO, SEBI को जमा किया ड्राफ्ट

Kumar Arch Tech IPO: कुमार आर्क टेक उदयपुर में एक प्लांट लगाकर अपनी सालाना क्षमता बढ़ा रही है। इस प्लांट की प्रस्तावित इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 90,000 MTPA होगी। कंपनी ने वर्जीनिया, यूएसए में भी एक प्लांट को खरीदा है। मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स और इक्विरस कैपिटल IPO के मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहे हैं

अपडेटेड Sep 28, 2024 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
Kumar Arch Tech अपने IPO से पहले प्री-IPO प्लेसमेंट में 48 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

Kumar Arch Tech IPO: पीवीसी ब्लेंड-बेस्ड बिल्डिंग मैटेरियल प्रोडक्ट बनाने वाली कुमार आर्क टेक 740 करोड़ रुपये का IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास पेपर जमा कर दिए हैं। 27 सितंबर को दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, IPO में 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 500 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

कंपनी अपने IPO से पहले प्री-IPO प्लेसमेंट में 48 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर यह प्री-IPO प्लेसमेंट होता है तो IPO में फ्रेश इक्विटी इश्यू का साइज कम हो जाएगा। राजस्थान स्थित कुमार आर्क टेक ECHON ब्रांड का संचालन करती है। कंपनी के बिल्डिंग मैटेरियल प्रोडक्ट्स में बोर्ड या शीट, मोल्डिंग, डोर और डोर फ्रेम, साइनेज, वॉल और सीलिंग पैनल शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स द्वारा कंस्ट्रक्शन और रिनोवेशन के लिए किया जाता है।

कितनी है कंपनी की उत्पादन क्षमता और बाजार हिस्सेदारी


कंपनी का दावा है कि वह भारत में PVC2 ब्लेंड-बेस्ड बिल्डिंग मैटेरियल प्रोडक्ट्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। वित्त वर्ष 2024 में भारत से अमेरिकी बाजारों में निर्यात किए गए PVC ब्लेंड-बेस्ड बिल्डिंग मैटेरियल प्रोडक्ट्स में 28 प्रतिशत योगदान कुमार आर्क टेक का रहा। मार्च 2024 तक कंपनी के पास 18 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी और उत्पादन क्षमता 27,600 MTPA थी।

KRN Heat Exchanger के IPO को अंतिम दिन मिला 214.42 गुना सब्सक्रिप्शन, अलॉटमेंट और लिस्टिंग तारीखों के बारे में जानें

Kumar Arch Tech IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कुमार आर्क टेक अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 182 करोड़ रुपये का इस्तेमाल PVC-बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने के लिए अपनी सहायक कंपनी, टायलियास इंडस्ट्री के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए करेगी। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किए जाएंगे।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 में कुमार आर्क टेक का शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष से 76 प्रतिशत बढ़कर 110.8 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 0.15 प्रतिशत बढ़कर 407.9 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 68.5 प्रतिशत बढ़कर 139.2 करोड़ रुपये, जबकि मार्जिन 13.8 प्रतिशत बढ़कर 34.1 प्रतिशत हो गया।

Property Share ने ₹353 करोड़ के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर सौंपा, इश्यू के बारे में यहां देखें डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।