Leela Hotels IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1575 करोड़, 26 मई को ओपन हो रहा है इश्यू; GMP क्या कर रहा इशारा

Leela Hotels IPO: श्लॉस बैंगलोर भारत में 3,553 होटलों के साथ 13 लग्जरी होटलों का संचालन करती है। कंपनी में ब्रुकफील्ड का भी पैसा लगा हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने एंकर निवेशकों को 435 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.62 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को अंतिम रूप दे दिया है

अपडेटेड May 24, 2025 पर 7:44 AM
Story continues below Advertisement
श्लॉस बैंगलोर Leela Hotels IPO से 3,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Leela Hotels IPO: लीला ब्रांड के तहत लग्जरी होटल और रिसॉर्ट चेन चलाने वाली श्लॉस बैंगलोर ने IPO खुलने से एक दिन पहले 23 मई को एंकर बुक के जरिए 1,575 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी का पब्लिक इश्यू 26 मई को खुलने वाला है। इसमें 28 मई तक 413-435 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पैसे लगाए जा सकेंगे। श्लॉस बैंगलोर अपने IPO से 3,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने एंकर निवेशकों को 435 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.62 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन को अंतिम रूप दे दिया है। एंकर बुक के तहत पैसे लगाने वालों में WF एशियन रिकॉनसेंस फंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, CLSA ग्लोबल, ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट्स, सिटीग्रुप ग्लोबल, सोसाइटी जेनरल, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज, फिडेलिटी और गोल्डमैन सैक्स, टोकू यूरोप, हडसन बे मास्टर फंड जैसे प्रमुख वैश्विक निवेशक शामिल हैं।

इसके अलावा HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल MF, निप्पॉन लाइफ इंडिया, व्हाइटओक कैपिटल, 360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड, इन्वेस्को, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, बड़ौदा BNP पारिबा MF, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, JM फाइनेंशियल MF, मिराए एसेट और SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी सहित घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी श्लॉस बैंगलोर में निवेश किया है।


कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा, "एंकर निवेशकों को एलोकेट कुल 3.62 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 1.42 करोड़ इक्विटी शेयर उन 9 घरेलू म्यूचुअल फंडों को एलोकेट किए गए, जिन्होंने 20 स्कीम्स के जरिए आवेदन किया है।"

₹2500 करोड़ के नए शेयर

लीला होटल के IPO में 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (DIFC) की ओर से 1,000 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। श्लॉस बैंगलोर भारत में 3,553 होटलों के साथ 13 लग्जरी होटलों का संचालन करती है। कंपनी में ब्रुकफील्ड का भी पैसा लगा हुआ है। Leela Hotels के शेयर BSE, NSE पर 2 जून को लिस्ट होंगे।

Kanodia Cement IPO: उत्तर प्रदेश की सीमेंट कंपनी ला रही है पब्लिक इश्यू, ड्राफ्ट पेपर किए फाइल

IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, Bofa सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited है।

लीला ग्रुप की स्थापना कैप्टन सी. पी. कृष्णन नायर ने 1986 में की थी। उन्होंने अपनी पत्नी लीला के नाम पर इस समूह का नाम रखा था। अक्टूबर 2019 में फाइनैन्शल क्राइसिस की वजह से लीला ग्रुप ने अपने प्रमुख होटलों का मैनेजमेंट और संपत्ति कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट को करीब 3950 करोड़ रुपये में बेच दी। फिलहाल लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ब्रांड का संचालन ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट द्वारा समर्थित एक निजी रियल एस्टेट फंड श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड करती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

Tags: #IPO

First Published: May 24, 2025 7:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।