Kanodia Cement IPO: सीमेंट बनाने वाली कंपनी कनोडिया सीमेंट ने अपने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिए हैं। जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, IPO में प्रमोटर्स और एक इंडीविजुअल शेयरहोल्डर की ओर से 1.49 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसलिए IPO से आने वाला पैसा शेयर बिक्री करने वालों पास जाएगा, कंपनी को इससे कोई फंड हासिल नहीं होगा।
Kanodia Cement IPO के लिए आनंद राठी एडवाइजर्स, IIFL Capital Services और वनव्यू कॉरपोरेट एडवाइजर्स, बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कनोडिया सीमेंट उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में सैटेलाइट ग्राइंडिंग यूनिट्स (SGUs) के माध्यम से काम करती है। यह पोर्टलैंड पॉजोलाना सीमेंट और कंपोजिट सीमेंट जैसे ब्लेंडेड सीमेंट के उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है।
कंपनी सीमेंट ब्रांड्स के लिए बिजनेस-टू-बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग (कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग मॉडल) और अपने खुद के कंज्यमूर ब्रांड्स (बिजनेस-टू-कंज्यूमर मॉडल) के उत्पादन और मार्केटिंग के जरिए ऑपरेट करती है।
वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी का अप्रैल-दिसंबर 2024 अवधि के दौरान मुनाफा 98 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कुल आय 732 करोड़ रुपये दर्ज की गई। 31 दिसंबर 2024 तक कनोडिया सीमेंट 3.54 MTPA की कुल सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के साथ 5 सैटेलाइट ग्राइंडिंग यूनिट्स को ऑपरेट कर रही थी।
शिपरॉकेट भी जमा कर चुकी है ड्राफ्ट
हाल ही में लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स शिपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली शिपरॉकेट ने अपने IPO के लिए SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं। कंपनी अपने IPO से 2,000-2,500 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाना चाहती है। कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं। शिपरॉकेट के IPO में ₹1,000-1,200 करोड़ के नए शेयर रहेंगे। साथ ही मौजूदा निवेशकों की ओर से OFS भी रहेगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।