Aegis Vopack Terminals IPO: निवेशकों के लिए 26 मई से खुलेगा एजिस वोपैक टर्मिनल्स का IPO, बोली लगाने से पहले जान लीजिए ये महत्वपूर्ण बातें

Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड, एजिस लॉजिस्टिक्स और नीदरलैंड्स की रॉयल वोपैक के बीच एक जॉइंट वेंचर है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत में लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) और विभिन्न तरल उत्पादों के लिए टैंक स्टोरेज टर्मिनलों का संचालन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है

अपडेटेड May 22, 2025 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
IPO का प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर है

Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड 2800 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। इतनी बड़ी रकम कंपनी अपने 11.91 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू के बदौलत जुटाने की योजना में है। इस IPO का प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर है। साथ ही आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 63 शेयरों का है। यह 26 मई को निवेशकों के लिए खुलेगा और 28 मई को बंद होगा। एंकर निवेशक इसके लिए 23 मई को बोली लगाएंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई तक फाइनल किया जाएगा। इसके साथ ही 2 जून को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने है। जानकारी के मुताबिक कंपनी आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग उधारी चुकाने और मैंगलोर में क्रायोजेनिक एलपीजी टर्मिनल के कॉन्ट्रैक्ट अधिग्रहण के लिए करेगी।

एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड के आईपीओ से संबंधित करीब हर जानकारी आपको मिल गई। अब सवाल ये उठता है कि, आखिर ये कंपनी करती क्या है और हालिया रिजल्ट में कैसी है इसकी बैलेंस शीट?

अपने फील्ड की बड़ी कंपनियों में से एक है एजिस वोपैक

एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics Ltd) और नीदरलैंड्स की रॉयल वोपैक (Royal Vopak) के बीच एक जॉइंट वेंचर है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत में लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) और विभिन्न तरल उत्पादों के लिए टैंक स्टोरेज टर्मिनलों का संचालन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का व्यापार मॉडल मजबूत है क्योंकि यह आवश्यक वस्तुओं जैसे पेट्रोलियम, वनस्पति तेल, स्नेहक, रसायन और गैसों (प्रोपेन और ब्यूटेन) के सुरक्षित भंडारण और हैंडलिंग की सेवाएं प्रदान करती है। इसके टर्मिनल देश के प्रमुख बंदरगाहों के पास स्थित हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जून 2024 तक कंपनी के पास तरल उत्पादों के लिए लगभग 1.50 मिलियन क्यूबिक मीटर और LPG के लिए 70,800 मीट्रिक टन की कुल भंडारण क्षमता थी। कंपनी LPG भंडारण क्षेत्र में भारत की कुल स्टैटिक क्षमता का लगभग 12.23% हिस्सा अकेले संचालित करती है।

कैसा है एजिस वोपैक टर्मिनल्स का वित्तीय प्रदर्शन?


2023 के वित्तीय वर्ष में कंपनी की परिचालन से होने वाली आय ₹3,533.32 मिलियन वहीं वित्त वर्ष 2024 में ₹5,617.61 मिलियन था। साल 2023 में कंपनी को 8 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जबकि अगले वित वर्ष में कंपनी को 86.54 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वित्त वर्ष 2023 में इसका EBITDA ₹2,319.61 मिलियन, वित्त वर्ष 2024 में ₹4,058.97 मिलियन था। EBITDA मार्जिन की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में 65.16 प्रतिशत वहीं वित्त वर्ष 2024 में 71.19 प्रतिशत था।

बता दें कि कंपनी के शीर्ष 10 ग्राहक उसके राजस्व में बड़ा योगदान करते हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 और 2024 में अपने शीर्ष 10 ग्राहकों से क्रमश: 42.07 प्रतिशत और 44.56 राजस्व प्राप्त किया। यानी कंपनी का करीब 50 फीसदी व्यापार 10 ग्राहकों के बदौलत ही हो रहा है जो इसके मजबूत मार्केट प्रेजेंस को दिखाता है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: May 22, 2025 5:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।