चश्मा बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) अपने IPO के लिए सलाहकार नियुक्त करने के सिलसिले में 5 इनवेस्टमेंट बैंकों से बात कर रही है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कंपनी इसी महीने 1 अरब डॉलर से भी ज्यादा का IPO लाने की तैयारी में है। एक सूत्र ने बताया, 'IPO के सिलसिले में कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, सिटी, मॉर्गन स्टैनली और एवेंडस कैपिटल के साथ निर्णायक बातचीत हुई है और जल्द इन्हें सलाहकार नियुक्त किया जा सकता है। यह डील फरवरी के मध्य में शुरू हो सकती है। जरूरत पड़ने पर और सलाहकारों की नियुक्ति हो सकती है।'