जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाना परिसर में शुक्रवार रात अचानक विस्फोट हो गया। यह हादसा तब हुआ, जब पुलिसकर्मी सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल मामले के संबंध में हरियाणा के फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूने ले रहे थे। इस हादसे में 9 लोगों की मौत होने और 30 लोगों के घायल होने की खबर है। अधिकारियों का कहना है कि जिस विस्फोटक सामग्री के नमूने लिए जा रहे थे, वह गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई के किराए के घर से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक का हिस्सा है।
