Get App

जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका, 9 की मौत; 30 घायल

जिस विस्फोटक सामग्री के नमूने लिए जा रहे थे, वह गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई के किराए के घर से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक का हिस्सा है। आतंकी मॉड्यूल को लेकर प्राथमिक मामला नौगाम थाने में दर्ज किया गया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 7:35 AM
जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका, 9 की मौत; 30 घायल
लगातार हुए छोटे-छोटे विस्फोटों के कारण एंटी बम स्क्वॉड के लिए तत्काल बचाव अभियान चलाना मुश्किल हो गया।

जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाना परिसर में शुक्रवार रात अचानक विस्फोट हो गया। यह हादसा तब हुआ, जब पुलिसकर्मी सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल मामले के संबंध में हरियाणा के फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूने ले रहे थे। इस हादसे में 9 लोगों की मौत होने और 30 लोगों के घायल होने की खबर है। अधिकारियों का कहना है कि जिस विस्फोटक सामग्री के नमूने लिए जा रहे थे, वह गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई के किराए के घर से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक का हिस्सा है।

लगातार हुए छोटे-छोटे विस्फोटों के कारण एंटी बम स्क्वॉड के लिए तत्काल बचाव अभियान चलाना मुश्किल हो गया। पूरा 360 किलोग्राम विस्फोटक नौगाम थाने में रखा था। आतंकी मॉड्यूल को लेकर प्राथमिक मामला इसी थाने में दर्ज किया गया था। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। धमाका इतना बड़ा था कि घटनास्थल से 300 फीट दूर तक शवों के अंग मिले हैं।

नौगाम पुलिस स्टेशन जाने वाले सभी रास्ते बंद

धमाके के चलते थाना परिसर में मौजूद कई गाड़ियों को भी नुकसान हुआ। घटना के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां पुलिस स्टेशन पहुंचीं। नौगाम पुलिस स्टेशन की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने हाल ही में फरीदाबाद के बाहरी इलाके धौज और फतेहपुर तागा गांवों में किराए के दो कमरों से लगभग 2,900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और बम बनाने का अन्य सामान जब्त किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें