एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक (LG Electronics Inc.) अपनी भारतीय इकाई की वैल्यूएशन को बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी अपनी भारतीय यूनिट की अगले साल मुंबई में होने वाले लिस्टिंग के लिए वैल्यूएशन 15 अरब डॉलर करना चाहती है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि एनालिस्ट्स और इनवेस्टर्स से शुरुआती राय मिलने के बाद यह फैसला लिया जा सकता है।
दक्षिण कोरिया की कंपनी अगले दो महीने के भीतर अपनी भारतीय यूनिट (एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया) के लिए रोडशो शुरू करने की तैयारी में है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कंपनी 2025 की पहली छमाही में लिस्टिंग कराने का टारगेट लेकर चल रही है। सितंबर में ब्लूमबर्ग ने खबर दी थी कि कंपनी ने 13 अरब डॉलर की वैल्यूएशन का टारगेट रखा है।
सूत्रों ने बताया कि एलजी इस IPO के लिए संभावित निवेशकों के शुरुआती रुझान के बारे में पता कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, वैल्यूएशन को लेकर बातचीत चल रही है और डिटेल्स में बदलाव हो सकता है। बहरहाल, एक सूत्र का यह भी कहना था कि एलजी फाइनल डिमांड के आधार पर अपनी वैल्यूएशन को लेकर थोड़ा कम भी कर सकती है।
इस सिलसिले में एलजी के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। एलजी ने इस महीने के शुरू में अपने IPO के लिए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स फाइल किया था। कंपनी की योजना 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री करने की है। साथ ही, कंपनी नए शेयरों की बिक्री नहीं करेगी। मॉर्गन स्टैनली, जेपीमॉर्गन चेज एंड कंपनी, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प और सिटीग्रुप इंक इस IPO को मैनेज करेंगे।
मामले से वाकिफ सूत्रों का कहना था कि कंपनी IPO के जरिये 1 से 1.5 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में है। सोल में इस साल अब तक एलजी के शेयरों में तकरीबन 13 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है और इस लिहाज से कंपनी की मार्केट वैल्यू 10 अरब डॉलर बैठती है।