Mangal Compusolution IPO: 12 नवंबर को खुलेगा इस महीने का तीसरा SME आईपीओ, इश्यू प्राइस समेत पूरी डिटेल

Mangal Compusolution IPO: मुंबई स्थित कंपनी मंगल कंप्यूसॉल्यूशन अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए नेट फ्रेश इश्यू में से 12.96 करोड़ रुपये और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए 1.94 करोड़ रुपये खर्च करेगी। नेट इश्यू का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष अन्य निवेशकों (इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल) के लिए आरक्षित है

अपडेटेड Nov 07, 2024 पर 6:39 PM
Story continues below Advertisement
Mangal Compusolution IPO: हार्डवेयर रेंटल सॉल्यूशन प्रोवाइडर मंगल कंप्यूसॉल्यूशन का आईपीओ 12 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Mangal Compusolution IPO: हार्डवेयर रेंटल सॉल्यूशन प्रोवाइडर मंगल कंप्यूसॉल्यूशन का आईपीओ 12 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसके लिए ऑफर प्राइस 45 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स और रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज के बाद यह चालू महीने में एसएमई सेगमेंट का तीसरा आईपीओ होगा। इस आईपीओ के तहत 16.23 करोड़ रुपये मूल्य के 36.06 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। निवेशकों के पास इस पब्लिक इश्यू में 14 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।

Mangal Compusolution IPO के बारे में 

मंगल कंप्यूसॉल्यूशन के इक्विटी शेयरों की ट्रेडिंग 20 नवंबर से BSE SME प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी। यह कंपनी आईटी हार्डवेयर इक्विपमेंट्स किराए पर देने और बेचने के बिजनेस से जुड़ी हुई है, जो एंड-टू-एंड आईटी इक्विपमेंट ऑफर करती है। महाराष्ट्र क्षेत्र में इसके कुल रेवेन्यू का 96.87 फीसदी हिस्सा है। इसके अलावा, यह क्लाइंट्स की जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज्ड आईटी कॉन्फ़िगरेशन बनाने में माहिर है।


Mangal Compusolution कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

मुंबई स्थित कंपनी मंगल कंप्यूसॉल्यूशन अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए नेट फ्रेश इश्यू में से 12.96 करोड़ रुपये और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए 1.94 करोड़ रुपये खर्च करेगी। नेट इश्यू का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष अन्य निवेशकों (इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल) के लिए आरक्षित है। जावा कैपिटल सर्विसेज इस निर्गम के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।