Get App

Moving Media IPO Listings: सपाट लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदने की होड़, लगा 5% का अपर सर्किट, ₹74.5 पर पहुंचा भाव

Moving Media Entertainment IPO Listings: मूविंग मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग लगभग सपाट रही। कंपनी के शेयर गुरुवार 3 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म अपने IPO प्राइस से महज 1.4 फीसदी के प्रीमियम के साथ 71 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। जबकि इसका IPO प्राइस 70 रुपये था। हालांकि लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिसमें इसमें 5 फीसदी अपर सर्किट लगते देखा गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 11:00 AM
Moving Media IPO Listings: सपाट लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदने की होड़, लगा 5% का अपर सर्किट, ₹74.5 पर पहुंचा भाव
Moving Media Entertainment IPO Listings: कंपनी का आईपीओ 26 से 30 जून के बीच बोली के लिए खुला था

Moving Media Entertainment IPO Listings: मूविंग मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग लगभग सपाट रही। कंपनी के शेयर गुरुवार 3 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म अपने IPO प्राइस से महज 1.4 फीसदी के प्रीमियम के साथ 71 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। जबकि इसका IPO प्राइस 70 रुपये था। हालांकि लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिसमें इसमें 5 फीसदी अपर सर्किट लगते देखा गया। अपर सर्किट लगने के बाद इसके शेयरों का भाव 74.55 रुपये पर पहुंच गया, जो इसके IPO प्राइस से लगभग 6.5 फीसदी अधिक है।

IPO को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 26 जून से 30 जून तक बोली के लिए खुला था, जिसमें केवल फ्रेश इश्यू के तहत 62 लाख इक्विटी शेयर पेश किए गए थे। इश्यू प्राइस 70 रुपयेप्रति शेयर तय किया गया था और न्यूनतम निवेश के लिए लॉट साइज 2,000 शेयरों का रखा गया था।

इस इश्यू के लिए Gretex Corporate Services को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया था, जबकि Maashitla Securities ने रजिस्ट्रार की भूमिका निभाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें