Moving Media Entertainment IPO Listings: मूविंग मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग लगभग सपाट रही। कंपनी के शेयर गुरुवार 3 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म अपने IPO प्राइस से महज 1.4 फीसदी के प्रीमियम के साथ 71 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। जबकि इसका IPO प्राइस 70 रुपये था। हालांकि लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिसमें इसमें 5 फीसदी अपर सर्किट लगते देखा गया। अपर सर्किट लगने के बाद इसके शेयरों का भाव 74.55 रुपये पर पहुंच गया, जो इसके IPO प्राइस से लगभग 6.5 फीसदी अधिक है।
