लिस्ट होते ही शेयर में लगा अपर सर्किट, ₹132 पर पहुंचा भाव, IPO निवेशकों को मिला 25% से अधिक मुनाफा

Nexxus Petro Industries IPO Listings: नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिस्टिंग अच्छी रही। कंपनी के शेयर शु्क्रवार 4 अक्टूबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर करीब 20 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ 105 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था, जबकि इसके शेयर आज 126 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह लिस्टिंग गेन, ग्रे मार्केट के अनुमानों से भी अधिक था

अपडेटेड Oct 04, 2024 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
Nexxus Petro Industries का IPO 8.44 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था

Nexxus Petro Industries IPO Listings: नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिस्टिंग अच्छी रही। कंपनी के शेयर शु्क्रवार 4 अक्टूबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर करीब 20 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ 105 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था, जबकि इसके शेयर आज 126 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह लिस्टिंग गेन, ग्रे मार्केट के अनुमानों से भी अधिक था। ग्रे मार्केट में लिस्टिंग से ठीक पहले कंपनी के शेयर बिना किसी प्रीमियम के साथ सपाट कारोबार कर रहे थे।

बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का एक अंदाजा पाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।

निवेशकों के लिए एक और अच्छी बात यह रही है कि लिस्टिंग के तुरंत बाद इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इसके साथ ही इस शेयर का भाव अब बढ़कर 132 रुपये पर पहुंच गया है, जो इसके IPO प्राइस से करीब 25.7 फीसदी अधिक है।


नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज का IPO 26 सितंबर से 30 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का था, जिसके जरिए इसे कुल 19.43 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और यह आखिरी दिन 8.44 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।

कंपनी को सबसे अधिक बोली रिटेल निवेशकों के कैटेगरी में मिली, जिन्होंने अपने हिस्से के शेयरों को करीब 8.48 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं अदर्स (Others) की कैटेगरी में कंपनी को 8.41 गुना अधिक बोली।

कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, कुछ खास कर्ज का पुर्नभुगतान करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

कंपनी के बारे में

यह कंपनी साल 2021 में बनी थी और यह पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज में कारोबार करती है। यह कंपनी पेट्रोकेमिकल उत्पादों, खास तौर से बिटुमेन उत्पादों के व्यापार, निर्माण और बिक्री में शामिल है। कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले बिटुमेन, बिटुमेन इमल्शन और विशेष बिटुमेन से जुड़े उत्पादों का बनाती और डिस्ट्रीब्यूट करती है। यह इंफ्रा, कंस्ट्रक्शन, सरकारी एजेंसियों, सड़क प्राधिकरणों और बिटुमेन इंडस्ट्रीज को सेवाएं देती है।

कंपनी अपने उत्पादों और प्रक्रियाओं के लिए BIS और ISO प्रमाणित है। इसने अपनी प्रसंस्करण इकाई को उन्नत किया है, जिससे उत्पादन क्षमता और उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि हुई है। ग्राहकों के प्रति इसके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण इसके ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तीन-तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं।

यह भी पढ़ें- Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आए ये 7 शेयर, बजाज फाइनेंस सहित इन स्टॉक में हो सकता है मुनाफा

moneycontrol desk 1

moneycontrol desk 1

First Published: Oct 04, 2024 11:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।