Credit Cards

NSDL IPO : HDFC Bank की हिस्सेदारी होगी हल्की, ये बैंक भी बेचेंगे अपने हिस्से के शेयर

NSDL IPO के तहत HDFC बैंक अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा। बैंक ने आज रविवार को एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है। बैंक के पास NSDL में 8.95% हिस्सेदारी है। 7 जुलाई को अपने DRHP में डिपॉजिटरी ने कहा कि आईपीओ में उसके छह शेयरधारकों द्वारा 5.73 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी।

अपडेटेड Jul 10, 2023 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना आईपीओ लाने जा रही है।

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए हाल ही में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। इस आईपीओ के तहत HDFC Bank अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा। बैंक ने आज रविवार को एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है। बैंक के पास NSDL में 8.95% हिस्सेदारी है। 7 जुलाई को अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में डिपॉजिटरी ने कहा कि आईपीओ में उसके छह शेयरधारकों द्वारा 5.73 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी। एचडीएफसी बैंक के अलावा और भी दिग्गज बैंक अपनी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए हल्की करेंगे जिसकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

ये शेयरधारक भी बेचेंगे अपने शेयर

बता दें कि यह आईपीओ पूरी ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा। इस आईपीओ के तहत, IDBI बैंक 2.22 करोड़ शेयर बेचेगा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा 1.8 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 56.2 लाख शेयर बेचेगा। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने 40 लाख शेयर और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) 34 लाख शेयर बेचेंगे। आईपीओ में भाग लेने वाला छठा शेयरधारक एचडीएफसी बैंक है।


आईपीओ के बारे में

NSDL एक सेबी के पास रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) है, जो देश के फाइनेंशियल और सिक्योरिटीज मार्केट्स को अपने प्रोडक्ट और सेवाओं ऑफर करती है। अगर लिस्टिंग की योजना सफल होती है, तो यह शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली दूसरी डिपॉजिटरी सर्विस कंपनी बन जाएगी। इससे पहले 2017 में CDSL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) की लिस्टिंग हुई। इसके आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और करीब 170 गुना सब्सक्राइब हुआ था और इसने 524 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।