NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO आज, 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर के लिए ₹760 से ₹800 का प्राइस बैंड तय किया है। ₹800 के प्राइस बैंड पर इस IPO से ₹4,011 करोड़ जुटाने की प्लानिंग है, जिससे डिपॉजिटरी की वैल्यूएशन करीब ₹16,000 करोड़ हो जाएगी। NSDL IPO को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। सुबह 11:30 बजे तक संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 2%, गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 68% और रिटेल निवेशक का हिस्सा 60% सब्सक्राइब हो चुका है। कुल मिलाकर यह IPO अब तक 44% सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि NSDL का IPO पूरी तरह से मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 'ऑफर फॉर सेल' (OFS) है, इसमें शेयरों का कोई नया इश्यू शामिल नहीं है।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन और सब्सक्राइब पर राय
NSDL ने पिछले कुछ वित्तीय वर्षों में लगातार मजबूत वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2023 में ₹1,099.81 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में ₹1,535.19 करोड़ हो गई। इसी अवधि में, शुद्ध लाभ भी वित्त वर्ष 2023 के ₹234.81 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में ₹343.12 करोड़ हो गया। पिछले तीन वित्तीय वर्षों के लिए औसत प्रति शेयर आय (EPS) ₹15.13 रही, जबकि नेट वर्थ पर औसत रिटर्न (RoNW) 16.75% रहा।
कई ब्रोकिंग फर्मों ने NSDL IPO को लेकर अपनी राय दी है। बजाज ब्रोकिंग ने इस इश्यू को 'लंबे समय के लिए सब्सक्राइब करें' की रेटिंग दी है। हालांकि एंजल वन के विश्लेषकों ने कुछ संभावित जोखिमों पर प्रकाश डाला है। इनमें लेनदेन मूल्य निर्धारण पर रेगुलेटरी जांच, रिटेल डिपॉजिटरी क्षेत्र में CDSL से प्रतिस्पर्धा और राजस्व का समग्र बाजार गतिविधि के प्रति संवेदनशील होना शामिल है। ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि चूंकि यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, इसलिए यह कंपनी को अलग से पूंजी प्रदान नहीं करेगा।
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
INVasset PMS के रिसर्च एनालिस्ट कल्प जैन ने बताया कि NSDL IPO को लेकर निवेशकों की भावना पॉजिटिव बनी हुई है। फिलहाल इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹135-₹140 के बीच है। यह 17% के संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। जैन ने यह भी कहा कि रेगुलेटरी चिंताओं और प्रतिस्पर्धा पर नजर रखने की जरूरत है, लेकिन NSDL की बाजार में एक अग्रणी स्थिति और पूर्वानुमानित नकदी प्रवाह इसे पूंजी बाजार के बुनियादी ढांचे वाले क्षेत्र में निवेश करने वाले लंबी अवधि के निवेशकों के लिए उपयुक्त बनाता है।