Ola Electric IPO: भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ दो अगस्त को खुलने वाला है। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक अगस्त को खुलेगा। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों के साथ फाइल किए गए रेड हेरिंग प्रॉसपेक्टस से यह जानकारी सामने आई है। निवेशकों के पास पब्लिक इश्यू में 6 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। बता दें कि इसके पहले 26 जुलाई को मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से सबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के एंकर बुक, इश्यू ओपनिंग और लिस्टिंग की टाइमलाइन की जानकारी दी थी। अब कंपनी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की लिस्टिंग 9 अगस्त को हो सकती है। लिस्टिंग के बाद यह देश में लिस्ट होने वाली पहली दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बन जाएगी।
ओला के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हो सकती है। 24 जुलाई को मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि ओला इलेक्ट्रिक 74 करोड़ डॉलर का आईपीओ ला सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य लिस्टिंग के बाद 400-425 करोड़ डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करने की है। कंपनी ने पिछले साल 22 दिसंबर 2023 को बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था।
इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा OFS के जरिए भी शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज चुकाने और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में करेगी।
Bhavish Aggarwal भी बेचेंगे शेयर
सेबी के पास दाखिल आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक आईपीओ के OFS विंडो के जरिए 9.5 करोड़ शेयर की बिक्री करेंगे। कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल भी 4.73 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके अलावा कंपनी के शुरुआती निवेशक अल्फावेव, अल्पाइन, डीआइजी इन्वेस्टमेंट, मैट्रिक्स समेत और निवेशक इसके 4.78 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री करेंगे।