Om Freight Forwarders IPO: Om Freight Forwarders के आईपीओ का अलॉटमेंट आज, 6 अक्टूबर देर रात फाइनल होने की उम्मीद है। जिन निवेशकों ने इस IPO में बोली लगाई थी, वे अब यह चेक कर सकते हैं कि उन्हें शेयर मिले हैं या नहीं। बता दें कि ₹122.31 करोड़ के यह IPO 3.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लेटेस्ट GMP के साथ आइए आपको बताते हैं कैसे चेक कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट स्टेटस।
अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने ये है प्रोसेस
निवेशक IPO के रजिस्ट्रार Bigshare Services Private Limited की वेबसाइट पर या फिर BSE/NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस कैसे देखें
BSE की वेबसाइट पर स्टेटस कैसे देखें
NSE की वेबसाइट पर स्टेटस कैसे देखें
Investorgain के डेटा के अनुसार, Om Freight Forwarders के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹2 चल रहा है, जिसका मतलब है कि लिस्टिंग पर 1.48% का मामूली लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है। यह दिखाता है कि शेयर ₹137 (₹135 + ₹2) के आसपास लिस्ट हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर 8 अक्टूबर को होने वाली है।