Credit Cards

Om Freight Forwarders IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट, जानें GMP और स्टेटस चेक करने का पूरा तरीका

Om Freight Forwarders IPO: ₹122.31 करोड़ के यह IPO 3.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। निवेशक IPO के रजिस्ट्रार Bigshare Services Private Limited की वेबसाइट पर या फिर BSE/NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 3:28 PM
Story continues below Advertisement
जिन निवेशकों ने इस IPO में बोली लगाई थी, वे अब यह चेक कर सकते हैं कि उन्हें शेयर मिले हैं या नहीं

Om Freight Forwarders IPO: Om Freight Forwarders के आईपीओ का अलॉटमेंट आज, 6 अक्टूबर देर रात फाइनल होने की उम्मीद है। जिन निवेशकों ने इस IPO में बोली लगाई थी, वे अब यह चेक कर सकते हैं कि उन्हें शेयर मिले हैं या नहीं। बता दें कि ₹122.31 करोड़ के यह IPO 3.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लेटेस्ट GMP के साथ आइए आपको बताते हैं कैसे चेक कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट स्टेटस।

अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने ये है प्रोसेस

निवेशक IPO के रजिस्ट्रार Bigshare Services Private Limited की वेबसाइट पर या फिर BSE/NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।


रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस कैसे देखें

  • सबसे पहले रजिस्ट्रार की वेबसाइट के इस सीधे लिंक पर जाएं: (https://www.bigshareonline.com/ipo_allotment.html)
  • जो सर्वर आसानी से खुल रहा हो, उसे चुनने के बाद ड्रॉपडाउन मेनू से 'Om Freight Forwarders' कंपनी को चुनें।
  • अब आप PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर, या DP क्लाइंट ID में से किसी एक को भरकर अपनी जानकारी चेक कर सकते हैं।
  • 'Search' बटन दबाएं।
  • आपकी अलॉटमेंट की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी।

BSE की वेबसाइट पर स्टेटस कैसे देखें

  • BSE की आधिकारिक वेबसाइट के इस सीधे लिंक पर जाएं: (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx)
  • 'Issue Type' में 'Equity' को चुनें।
  • 'Issue Name' में 'Om Freight Forwarders' भरें।
  • अपना PAN नंबर या एप्लीकेशन नंबर भरें।
  • 'Search' पर क्लिक करें।
  • आपकी अलॉटमेंट की जानकारी विंडो पर दिखाई देगी।

NSE की वेबसाइट पर स्टेटस कैसे देखें

  • NSE की वेबसाइट के इस सीधे लिंक पर जाएं: (https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp)
  • "Click here to register" पर क्लिक करने के बाद, अपने यूज़रनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • 'Om Freight Forwarders' चुनें।
  • IPO एप्लीकेशन नंबर या PAN विवरण भरकर 'Submit' पर क्लिक करें।
  • आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।

कितना है लेटेस्ट GMP?

Investorgain के डेटा के अनुसार, Om Freight Forwarders के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹2 चल रहा है, जिसका मतलब है कि लिस्टिंग पर 1.48% का मामूली लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है। यह दिखाता है कि शेयर ₹137 (₹135 + ₹2) के आसपास लिस्ट हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर 8 अक्टूबर को होने वाली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।