Credit Cards

Orient Technologies IPO: 214 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, 21 अगस्त को खुलने वाला है इश्यू

Orient Technologies के IPO के तहत 120 करोड़ रुपये के 58.25 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 94.76 करोड़ रुपये के 46 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 अगस्त को होने की उम्मीद है

अपडेटेड Aug 15, 2024 पर 7:21 PM
Story continues below Advertisement
Orient Technologies का आईपीओ 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Orient Technologies IPO: आईटी कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। इसके लिए 195-206 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 23 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 214.76 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी।

Orient Technologies IPO से जुड़ी डिटेल

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के तहत 120 करोड़ रुपये के 58.25 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 94.76 करोड़ रुपये के 46 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 अगस्त को होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 28 अगस्त 2024 तय की गई है।


इस आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 72 शेयर है। खुदरा निवेशकों को इसमें कम से कम 14,832 रुपये का निवेश करना होगा। एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Orient Technologies कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

IPO में नए शेयरों को जारी कर होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी, नवी मुंबह में ऑफिस परिसर खरीदने, पूंजीगत खर्च जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। ओरिएंट टेक्नोलोजिस के प्रमोटर अजय बालीराम सावंत, जयेश मनहरलाल शाह, उमेश नवनीतलाल शाह और उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे हैं। वर्तमान में प्रमोटर्स के पास कंपनी में 97.96 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Orient Technologies का फाइनेंशियल

कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 15.54 प्रतिशत बढ़कर 542.01 करोड़ रुपये हो गया। इससे एक साल पहले यह 469.12 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 के दौरान शुद्ध मुनाफा 14.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 38.30 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 में यह 33.49 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि में ओरिएंट टेक्नोलोजिस का रेवेन्यू 268.17 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 16.40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।