Get App

Oswal Pumps IPO: 20 जून को होगी लिस्टिंग, ऐसे चेक कीजिए अलॉटमेंट स्टेटस और जानिए लेटेस्ट GMP

Oswal Pumps IPO: यह आईपीओ 13 जून से 17 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ₹1,387.34 करोड़ के इस मेनबोर्ड आईपीओ को 34.42 गुना का जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 4:20 PM
Oswal Pumps IPO: 20 जून को होगी लिस्टिंग, ऐसे चेक कीजिए अलॉटमेंट स्टेटस और जानिए लेटेस्ट GMP
रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने क्रमशः 3.60 गुना और 36.70 गुना बोली लगाई वहीं QIB कोटे में 88.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

Oswal Pumps IPO: ओसवाल पंप्स IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 18 जून को आउट हो चुका है। निवेशक अपना अलॉटमेंट स्टेटस BSE, NSE और रजिस्ट्रार लिंक इंटाइम की वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं। अब सबकी निगाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हैं, जो 20 जून को होने वाली है। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस और Oswal Pumps आईपीओ का क्या है लेटेस्ट GMP।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

BSE की वेबसाइट पर जाएं: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

'इश्यू टाइप' के तहत, 'इक्विटी' चुनें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें