Oswal Pumps IPO: ओसवाल पंप्स IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 18 जून को आउट हो चुका है। निवेशक अपना अलॉटमेंट स्टेटस BSE, NSE और रजिस्ट्रार लिंक इंटाइम की वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं। अब सबकी निगाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हैं, जो 20 जून को होने वाली है। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस और Oswal Pumps आईपीओ का क्या है लेटेस्ट GMP।
