Credit Cards

IPO News: IPO में पैसा लगाने वालों के लिए गुड न्यूज! ₹26,000 करोड़ के 8 आईपीओ जल्द, जानिए पूरी डिटेल

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द ही अपना ₹12,500 करोड़ का IPO लाने वाली है। जिसमें लगभग ₹2,500 करोड़ का नया इश्यू और ₹10,000 करोड़ तक का OFS शामिल होगा। जानकारी के मुताबिक, IPO आने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹93 प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे है

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
NSDL का आईपीओ जुलाई में आने की संभावना है। एक रिपोर्ट के के मुताबिक, यह IPO करीब ₹3,400 करोड़ का होगा

IPO News: IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है। शेयर बाजार में एक बार फिर से आईपीओ का मौसम लौट आया है। हाल के दिनों में मेनबोर्ड के साथ ही कई SME आईपीओ देखने को मिले है। आने वाले दिनों में आईपीओ बाजार और गुलजार होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, आठ कंपनियां जून के अंत और जुलाई में अपने आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इन कंपनियों का IPO करीब ₹26,000 करोड़ से अधिक का होने की संभावना है। आइए आपको बताते हैं किन कंपनियों के आने वाले है आईपीओ।

कौन सी कंपनियां लाने वाली हैं IPO?

जून के लास्ट और जुलाई के महीने में HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, संभव स्टील ट्यूब्स, एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसिस, कल्पतरु (Kalpataru), ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स, NSDL, हीरो फिनकॉर्प और जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ आने वाला है।


HDB फाइनेंशियल सर्विसेज: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द ही अपना IPO लाने वाली है। इस आईपीओ साइज करीब ₹12,500 करोड़ होगा, जिसमें लगभग ₹2,500 करोड़ का नया इश्यू और ₹10,000 करोड़ तक का OFS शामिल होगा। कंपनी एंकर निवेशकों के लिए 24 जून को और 25 से 27 जून के बीच आम निवेशकों के लिए इश्यू खोल सकती है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि फिलहाल इस IPO का प्राइस बैंड तय नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर ग्रे मार्केट में ₹93 प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे है।

संभव स्टील ट्यूब्स: मार्च में सेबी की मंजूरी मिलने के बाद, संभव स्टील ट्यूब्स भी जल्द ही अपना ₹540 करोड़ का आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है।

एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसिस और कल्पतरु: इन्हें पिछले साल जनवरी और नवंबर में सेबी से मंजूरी मिली थी। ये कंपनियां अपने आईपीओ के जरिए क्रमशः ₹400 करोड़ और ₹1,590 करोड़ जुटाने की योजना बना रही हैं और जल्द ही अपनी लॉन्च की समयसीमा को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।

JSW सीमेंट: SEBI से जनवरी में मंजूरी मिलने के बाद, जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने ₹4,000 करोड़ के आईपीओ के लिए तैयारी शुरू कर दिया है, जिसके जुलाई में बाजार में आने की संभावना है।

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स: ये आईपीओ 24 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹67-₹71 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से ₹200 करोड़ जुटाना है।

हीरो फिनकॉर्प: प्री-आईपीओ फंडिंग राउंड में ₹260 करोड़ जुटाने के बाद, हीरो फिनकॉर्प ने अपने फ्रेश इश्यू का साइज ₹2,100 करोड़ से घटाकर ₹1,840 करोड़ कर दिया है। ₹1,568.13 करोड़ के OFS घटक को मिलाकर, कुल आईपीओ साइज ₹3,408.13 करोड़ हो गया है।

NSDL: एनएसडीएल का आईपीओ जुलाई में आने की संभावना है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के के मुताबिक, एनएसडीएल का IPO करीब ₹3,400 करोड़ का होगा।

आईपीओ मार्केट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 'इनमें से अधिकांश कंपनियां भू-राजनीतिक घटनाक्रमों, विशेष रूप से इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की स्थिति, और FOMC बैठक के नतीजों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। एक बार जब स्थितियां सामान्य हो जाएंगी, तो आईपीओ लॉन्च में तेजी आने की उम्मीद है।'

IPO News: SEBI ने ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज, एमएंडबी इंजीनियरिंग और सनशाइन पिक्चर्स के आईपीओ को दी मंजूरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।