IPO Update: SEBI ने पिछले हफ्ते ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज (Lumino Industries), एमएंडबी इंजीनियरिंग (M&B Engineering) और सनशाइन पिक्चर्स (Sunshine Pictures) के IPO को लेकर मंजूरी दे दी है। SEBI ने 9 जून को लुमिनो इंडस्ट्रीज, 11 जून को एमएंडबी इंजीनियरिंग और 13 जून को सनशाइन पिक्चर्स के ड्राफ्ट पेपर्स पर 'ऑब्जर्वेशन लेटर' जारी किया है। 'ऑब्जर्वेशन लेटर' जारी होने के बाद कंपनी अगले एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है।
ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज: ₹1,000 करोड़ जुटाने की योजना
कंडक्टर और पावर केबल बनाने वाली कंपनी ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज ने 20 जनवरी को सेबी के पास अपना ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल किए थे। कंपनी ₹1,000 करोड़ का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। आईपीओ में ₹600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर और प्रमोटर देवेंद्र गोयल और जय गोयल द्वारा ₹400 करोड़ के शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल होगी।
आपको बता दें कि, यह कंपनी बिजली डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन उद्योग के लिए कंडक्टर, पावर केबल और बिजली के तार बनाती है। लुमिनो इंडस्ट्रीज के आईपीओ को संभालने वाले मर्चेंट बैंकरों में मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, जेएम फाइनेंशियल और मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल शामिल होंगे।
एमएंडबी इंजीनियरिंग: ₹650 करोड़ जुटाने की तैयारी
अहमदाबाद की एमएंडबी इंजीनियरिंग ने खुद को भारत के अग्रणी प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स (PEBs) और सेल्फ-सपोर्टेड रूफिंग प्रोवाइडरों में से एक बताया है। मर्चेंट बैंकर इक्विरस कैपिटल और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स एमएंडबी इंजीनियरिंग आईपीओ का मैनेजमेंट करेंगे।
फिल्म बनाने वाली कंपनी सनशाइन पिक्चर्स का भी जल्द आएगा IPO!
फिल्म निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रमोट की गई सनशाइन पिक्चर्स ने अपने आईपीओ के लिए 31 दिसंबर 2024 को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। फिल्म बनाने वाली कंपनी द्वारा लाया जा रहा यह आईपीओ कुल 83.75 लाख शेयरों की बिक्री का होगा। इसमें 50 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 33.75 लाख शेयरों की बिक्री शामिल होगी। आपको बता दें कि सनशाइन पिक्चर्स ने 'द केरल स्टोरी', 'कमांडो', 'हॉलिडे' और 'फोर्स' जैसी कई फिल्में बनाई है। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स सनशाइन पिक्चर्स इस आईपीओ के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे।