Credit Cards

Oswal Pumps IPO: अंतिम दिन 20 गुना हो चुका है सब्सक्राइब, जानिए सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है एक्स्पर्ट्स की राय और लेटेस्ट GMP?

Oswal Pumps IPO: ओसवाल पंप्स लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹50 से ₹65 प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इस IPO की लिस्टिंग 20 जून को होनी है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
कई एक्स्पर्ट्स ने ओसवाल पंप्स के आईपीओ को 'लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब' करने की रेटिंग दी है

Oswal Pumps IPO: सोलर पावर से जुड़े प्रोडक्ट्स पम्पस और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का ₹1,387.34 करोड़ का IPO 17 जून को बंद हो रहा है। लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार अपने सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यह 20 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल निवेशकों ने 2.39 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (NII) ने 22.92 गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) ने 15.89 गुना सब्सक्राइब किया है। Oswal Pumps का आईपीओ 13 जून को खुला था। पहले दिन इसे 0.42 गुना और दूसरे दिन 1.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Oswal Pumps IPO की पूरी डिटेल

प्राइस बैंड: ₹584 से ₹614 प्रति शेयर

लॉट साइज और न्यूनतम निवेश राशि: 24 शेयर, ₹14,736

आईपीओ खुलने की तिथि: 13 जून

आईपीओ बंद होने की तिथि: 17 जून


शेयर अलॉटमेंट: 18 जून

शेयरों का डीमैट खाते में क्रेडिट: 19 जून

लिस्टिंग: 20 जून (BSE और NSE)

यह आईपीओ में ₹890 करोड़ के नए शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर विवेक गुप्ता द्वारा ₹497.34 करोड़ के 81 लाख शेयरों के OFS का है। IIFL सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, सीएलएसए इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

क्या आपको सब्सक्राइब करना चाहिए?

अधिकांश एक्स्पर्ट्स ने ओसवाल पंप्स के आईपीओ को 'लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब' करने की रेटिंग दी है। विश्लेषकों का कहना है कि ओसवाल पंप्स लिमिटेड सौर ऊर्जा से चलने वाले प्रोडक्ट्स बनाने में भारत के सबसे तेजी से बढ़ते नामों में से एक है, और इसने वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2024 के बीच 45.1% की सीएजीआर (CAGR) दर्ज की है। अगले पांच वर्षों में कंपनी के 11% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। आदित्य बिड़ला मनी सहित कई ब्रोकरेज हाउस जैसे अरिहंत कैपिटल, देवेन चोकसी, जीईपीएल कैपिटल, निर्मल बंग, एसबीआई सिक्योरिटीज और एसएमआईएफएस ने ओसवाल पंप्स आईपीओ को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है।

क्या है लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम

ओसवाल पंप्स लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹50 से ₹65 प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं जो ₹614 के आईपीओ मूल्य पर लगभग 8% से 11% का प्रीमियम दर्शाता है। इस IPO की लिस्टिंग 20 जून को होनी है ऐसे में निवेशकों के लिए लिस्टिंग गेन देखने को मिल सकते है।

IPO से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी?

ओसवाल पंप्स आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग पूंजीगत व्यय (₹89.86 करोड़), सहायक कंपनी ओसवाल सोलर में करनाल में नई इकाइयों के लिए निवेश (₹272.76 करोड़), कंपनी के उधारों का पेमेंट (₹280 करोड़), ओसवाल सोलर के ऋणों के पुनर्भुगतान (₹31 करोड़), और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।