Pine Labs IPO: आज होगा अलॉटमेंट फाइनल, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Pine Labs IPO Allotment: यह IPO 7 से 11 नवंबर तक खुला था और इसे निवेशकों की तरफ से 2.46 गुना से अधिक डिमांड मिली थी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹210-₹221 प्रति शेयर तय किया गया था

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
Pine Labs IPO के शेयर 14 नवंबर को NSE और BSE दोनों पर सूचीबद्ध होने वाले हैं

Pine Labs IPO: फिनटेक कंपनी Pine Labs के ₹3,900 करोड़ के IPO के शेयरों का अलॉटमेंट आज शाम फाइनल होने की संभावना है। यह IPO 7 से 11 नवंबर तक खुला था और इसे निवेशकों की तरफ से 2.46 गुना से अधिक डिमांड मिली थी। जिन निवेशकों ने ₹210-₹221 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर बोली लगाई है, वे अब जल्द ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

आवंटन फाइनल होने के बाद, आवेदक तीन आसान तरीकों से अपने शेयरों का स्टेटस चेक कर सकते हैं:


1. रजिस्ट्रार KFin Technologies पर

स्टेप 1: रजिस्ट्रार KFin Technologies Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर इस डायरेक्ट लिंक (https://ipostatus.kfintech.com/) को खोलें।

स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से Pine Labs IPO को चुनें।

स्टेप 3: अपने पैन (PAN) नंबर, एप्लीकेशन नंबर, या DP क्लाइंट ID में से किसी भी विवरण को भरकर सबमिट करें।

स्टेप 4: आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

2. NSE की वेबसाइट पर

स्टेप 1: NSE की वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक (https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp) को खोलें।

स्टेप 2: 'इक्विटी और SME IPO बिड डिटेल्स' के तहत Pine Labs कंपनी को चुनें।

स्टेप 3: कंपनी सिंबल चुनने के बाद अपना IPO एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर भरें।

स्टेप 4: सबमिट करने पर आवंटन की स्थिति दिखाई देगी।

3. BSE की वेबसाइट पर

स्टेप 1: BSE की वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक पर जाएं।

स्टेप 2: 'इश्यू टाइप' में Equity चुनें।

स्टेप 3: 'इश्यू नेम' में Pine Labs और अपना पैन नंबर भरें।

स्टेप 4: सर्च पर क्लिक करते ही स्टेटस सामने आ जाएगा।

Pine Labs IPO का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के अनुसार, Pine Labs के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 1 प्रतिशत से भी कम के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। Investorgain ने कंपनी के शेयरों के लिए ₹1 का GMP बताया है, जो लिस्टिंग पर 0.45 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। वहीं IPO Watch ने GMP को फ्लैट बताया है। बता दें कि Pine Labs IPO के शेयर 14 नवंबर को NSE और BSE दोनों पर सूचीबद्ध होने वाले हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।