Pine Labs IPO: 210-221 रुपये प्रति शेयर सेट हुआ प्राइस बैंड, ₹3900 करोड़ रहेगा इश्यू का साइज

Pine Labs IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, जेफरीज इंडिया, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। KFin Technologies रजिस्ट्रार है। डोमेस्टिक मार्केट में पाइन लैब्स के कॉम्पिटीटर्स में Paytm, रेजरपे, इन्फीबीम, पेयू पेमेंट्स, फोनपे शामिल हैं

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
Pine Labs के शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को BSE, NSE पर हो सकती है।

Pine Labs IPO: फिनटेक यूनिकॉर्न पाइन लैब्स का पब्लिक इश्यू 7 नवंबर को खुल रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड सेट हो गया है। निवेशक 210-221 रुपये प्रति शेयर के भाव पर निवेश कर सकेंगे। इश्यू का साइज 3,900 करोड़ रुपये है। इस IPO में 2,080 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही शेयरहोल्डर्स की ओर से 8.23 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। एंकर निवेशक 6 नवंबर को बोली लगा सकेंगे।

IPO की क्लोजिंग 11 नंवबर को होने वाली है। इसके बाद अलॉटमेंट 12 नवंबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को BSE, NSE पर हो सकती है। Pine Labs मुख्यतः PoS (पॉइंट ऑफ सेल) टर्मिनल के जरिए ऑफलाइन पेमेंट्स पर फोकस्ड रही है। लेकिन अब यह अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार कर रही है, जैसे कि ऑनलाइन पेमेंट्स (Fave), बाय नाउ पे लेटर सर्विसेज, इनवॉइस मैनेजमेंट, गिफ्टिंग सॉल्यूशंस आदि।

IPO का रिजर्व हिस्सा


पाइन लैब्स IPO में 2.5 करोड़ रुपये तक के शेयर एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हैं, जो उन्हें फाइनल प्राइस से 21 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर ऑफर होंगे। 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। पाइन लैब्स के IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, जेफरीज इंडिया, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। KFin Technologies रजिस्ट्रार है।

OFS में कौन बेचेगा शेयर

ऑफर फॉर सेल के तहत पाइन लैब्स के निवेशकों में शामिल पीक XV पार्टनर्स, लंदन स्थित एक्टिस, पेपाल, मास्टरकार्ड एशिया/पैसिफिक, मैक्रिची इनवेस्टमेंट्स के जरिए टेमासेक, इनवेस्को, मैडिसन इंडिया कैपिटल, MW XO डिजिटल फाइनेंस फंड होल्डको, लोन कैस्केड एलपी, सोफिना वेंचर्स एसए और पाइन लैब्स के को-फाउंडर लोकवीर कपूर अपने शेयर बेचेंगे। कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जून 2025 में जमा किया था।

Groww IPO: 17% प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग, 4-7 नवंबर के बीच पैसे लगाने का मौका; कितना है प्राइस बैंड

कहां इस्तेमाल करेगी IPO का पैसा

DRHP के अनुसार, पाइन लैब्स अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, IT एसेट्स में निवेश, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर खर्च, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पहलों, डिजिटल चेकआउट पॉइंट्स की खरीद; सहायक कंपनियों- Qwikcilver Singapore, पाइन पेमेंट सॉल्यूशंस मलेशिया, पाइन लैब्स UAE में निवेश, सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और पहले से न पता इनऑर्गेनिक एक्वीजीशंस के लिए करेगी। डोमेस्टिक मार्केट में पाइन लैब्स के कॉम्पिटीटर्स में Paytm, रेजरपे, इन्फीबीम, पेयू पेमेंट्स, फोनपे शामिल हैं। वहीं विदेश में Adyen, शॉपिफाई और ब्लॉक शामिल हैं।

कंपनी की वित्तीय सेहत

31 दिसंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में पाइन लैब्स का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1,208.2 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 26.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस अवधि में 9.15 लाख से अधिक मर्चेंट, 666 कंज्यूमर ब्रांड और एंटरप्राइजेज, और 164 वित्तीय संस्थान पाइन लैब्स के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे। इस दौरान कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म्स के जरिए 7,53,105 करोड़ रुपये की ग्रॉस ट्रांजेक्शन वैल्यू के पेमेंट और 3.97 अरब ट्रांजेक्शन प्रोसेस किए। ​

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।