Priority Jewels IPO: मुंबई की ज्वैलरी कंपनी प्रायोरिटी ज्यूल्स ने कर्ज कम करने के लिए IPO के जरिए पैसे जुटाने का प्लान बनाया है। कंपनी ने इसके लिए 30 अप्रैल को SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए। IPO में केवल 54 लाख नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। प्रायोरिटी ज्यूल्स, डायमंड स्टडेड गोल्ड और प्लेटिनम फाइन ज्वैलरी बनाती है। कंपनी भारत में इंडिपेंडेंट ज्वैलर्स और ज्वैलरी चेन्स को सोने और प्लेटिनम के गहने डायरेक्ट बेचती है। इनमें कैरेटलेन ट्रेडिंग, कल्याण ज्वैलर्स, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी और सेनको गोल्ड शामिल हैं।
दिसंबर 2024 तक प्रायोरिटी ज्यूल्स के 200 से ज्यादा ग्राहक थे। इनमें मुख्य रूप से भारत के 159 इंडिपेंडेंट ज्वैलर्स और 35 ज्वैलरी चेन शामिल हैं। कंपनी के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में खजांची ज्वैलर्स, RBZ ज्वैलर्स, आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट और श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र जैसे नाम शामिल हैं।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
कंपनी अपने IPO से हासिल पैसों में से 75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। प्रायोरिटी ज्यूल्स ने ड्राफ्ट पेपर्स में कहा है कि मार्च 2025 तक कंपनी पर कुल 147.1 करोड़ रुपये की उधारी थी। मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। IPO बंद होने के बाद कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
महाराष्ट्र की ही एक और कंपनी ने हाल ही में IPO के लिए BSE SME को ड्राफ्ट जमा किया है। यह कंपनी रियल एस्टेट सॉल्यूशन प्रोवाइडर 'जस्टो रियलफिनटेक' है। यह रियल एस्टेट डेवलपर्स को प्रोजेक्ट की प्राइसिंग और साइज पर फैसला लेने और एंड कस्टमर्स तक प्रोडक्ट की डिलीवरी को सक्षम करने सहित कई सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है। कंपनी पुणे, मुंबई महानगर क्षेत्र, नासिक, औरंगाबाद और कोल्हापुर में ऑपरेशनल है। इसके IPO की डिटेल्स जानने क लिए क्लिक करें इस लिंक पर...
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।