Lenskart, ग्रो, फिजिक्सवाला जैसे आईपीओ से मर्चेंट बैंकर्स की हुई चांदी, सिर्फ 4 आईपीओ से 474 करोड़ रुयये की कमाई

Lenskart Solutions, Groww, PhysicsWallah और Pine Labs ने आईपीओ से पिछले हफ्ते 21,290 करोड़ रुपये जुटाए। इनमें से ग्रो ने सबसे ज्यादा मर्चेंट बैंकिंग फीस चुकाई। यह जानकारी इन कंपनियों के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस से मिली है

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
इस साल अब तक करीब 85 कंपनियों ने आईपीओ से 1.5 लाख रुपये से ज्यादा की पूंजी जुटाई।

आईपीओ मार्केट में हलचल बढ़ने का सीधा फायदा मर्चेंट बैंकर्स को होता है। हाल में आए सिर्फ चार आईपीओ से मर्चेंट बैंकर्स ने 474 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह पैसा उन्हें मर्चेंट बैंकिंग फीस के रूप में मिले हैं। इनमें लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, ग्रो, फिजिक्सवाला और पाइन लैब्स के आईपीओ शामिल हैं। यह जानकारी इन कंपनियों के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस से मिली है।

चार कंपनियों ने आईपीओ से जुटाए 21,290 करोड़ रुपये

Lenskart Solutions, Groww, PhysicsWallah और Pine Labs ने आईपीओ से पिछले हफ्ते 21,290 करोड़ रुपये जुटाए। इनमें से ग्रो ने सबसे ज्यादा मर्चेंट बैंकिंग फीस चुकाई। उसने 151 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस चुकाई। लेंसकार्ट ने 128 करोड़ रुपये, पाइन लैब्स ने 104 करोड़ रुपये और फिजिक्सवाला ने करीब 89.8 करोड़ रुपये की मर्चेंट बैंकिंग फीस चुकाई।


पाइन लैब्स ने आईपीओ पर किया सबसे ज्यादा खर्च

अगर आईपीओ पर सबसे ज्यादा खर्च की बात की जाए तो इस लिहाज से पाइन लैब्स पहले पायदान पर रही। उसने इश्यू साइज का करीब 5 फीसदी आईपीओ पर खर्च किया, जो करीब 194 करोड़ रुपये आता है। फिजिक्स वाला ने 4.5 फीसदी यानी 156 करोड़ रुपये खर्च किए। ग्रो ने इश्यू साइज का 4.1 फीसदी यानी 270 करोड़ रुपये खर्च किए। लेंसकार्ट का कुल खर्च इश्यू साइज का 3.2 फीसदी यानी 235 करोड़ रुपये रहा।

आईपीओ पर कुल खर्च का 55 फीसदी मर्चेंट बैंकिंग फीस पर

इन चार कंपनियों ने आईपीओ पर अपने कुल खर्च का करीब 55 फीसदी मर्चेंट बैंकिंग फीस पर खर्च किया। बाकी में लिस्टिंग एंड रेगुलेटरी चार्जे, बैंकों को कमीशन, बीएसई और एनएसई की प्रोसेसिंग फीस, लीगल काउंसल कॉस्ट, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी और मार्केटिंग एंड एडवर्टाइजिंग की हिस्सेदारी रही। यह खर्च इस साल आए कुछ दूसरे बड़े इश्यू के मुकाबले ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें: Emmvee IPO Listing: GMP जीरो, लिस्टिंग गेन भी जीरो, ₹217 के शेयरों की फ्लैट एंट्री ने दिया झटका

इस साल 85 कंपनियां आईपीओ से जुटा चुकी हैं 1.5 लाख करोड़

LG Electronics ने अपने 1.3 अरब डॉलर के आईपीओ के लिए पांच बैंकों को 226 करोड़ रुपये का पेमेंट किया। टाटा कैपिटल ने अपने 1.7 अरब डॉलर के आईपीओ के लिए करीब 159 करोड़ रुपये का पेमेंट किया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मर्चेंट बैंकर्स की कमाई के लिहाज से यह साल शानदार रहा। इस साल अब तक करीब 85 कंपनियों ने आईपीओ से 1.5 लाख रुपये से ज्यादा की पूंजी जुटाई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी यह साल खत्म होने में एक महीना से ज्यादा समय बाकी है। ऐसे में आईपीओ के लिहाज से यह साल जबर्दस्त रह सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।