Credit Cards

Property Share REIT IPO: 2 दिसंबर को खुलेगा प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल

Property Share REIT IPO के लिए संभावित लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 9 दिसंबर 2024 तय की गई है और इसे BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा। वहीं, इस आईपीओ के लिए शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 को फाइनल किए जाने की उम्मीद है

अपडेटेड Dec 01, 2024 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का आईपीओ दो दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Property Share REIT IPO: प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का आईपीओ दो दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 352.91 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह भारत का पहला रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (SM-REIT) है। निवेशकों के पास इसमें 4 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इस आईपीओ के तहत 3361 यूनिट्स का पब्लिक इश्यू जारी करने की योजना है, जिसका प्राइस बैंड 10 लाख-10.5 लाख रुपये प्रति शेयर है। यह पहला स्मॉल एंड मीडियम REIT IPO है।

Property Share REIT IPO से जुड़े अहम डेट्स

प्रॉपर्टी शेयर REIT IPO के लिए संभावित लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 9 दिसंबर 2024 तय की गई है और इसे BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा। वहीं, इस आईपीओ के लिए शेयरों का अलॉटमेंट गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 को फाइनल किए जाने की उम्मीद है। IPO के पैसों का इस्तेमाल मुख्य रूप से Platina SPVs द्वारा प्रेस्टीज टेक प्लेटिना एसेट की खरीदने के लिए करने की योजना है।


इस पब्लिक इश्यू का 75% हिस्सा इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 25% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित है। प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट REIT IPO के लिए रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड होगा और बुक-बिल्ट इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड है।

Property Share REIT का बिजनेस

प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट सेबी के साथ रजिस्टर्ड एक स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट है। इसे जून 2024 में स्थापित किया गया था। ट्रस्ट की इनिशियल स्कीम, प्रॉपशेयर प्लेटिना, REIT रेगुलेशन के अनुसार स्ट्रक्चर्ड है और इसमें छह पूरी तरह से स्वामित्व वाले SPV हैं। कंपनी के रेवेन्यू, ऑपरेशन का रिजल्ट, कैश फ्लो और फाइनेंशियल कंडीशन पर उसके कमर्शियल ऑफिस स्पेस के कम ऑक्यूपेंसी और रेंट लेवल का प्रतिकूल असर पड़ सकता है। वर्तमान में भारत में स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के अंतर्गत कोई लिस्टेड स्कीम योजना नहीं है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।