Prostarm Info Systems IPO: आईपीओ का अलॉटमेंट हुआ आउट, ऐसे चेक करें स्टेटस, जानिए क्या है लेटेस्ट GMP?
Prostarm Info Systems IPO: जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जिनको अलॉटमेंट मिला होगा उनके डीमैट खातों में कंपनी इक्विटी शेयर ट्रांसफर करेगी और जिन्हें नहीं मिला होगा उन्हें रिफंड जारी कर दिया जाएगा
कंपनी का IPO को 27 मई से 29 मई तक सब्सक्राइब किया गया
Prostarm Info Systems IPO: पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ का अलॉटमेंट आउट हो गया है। कंपनी का IPO को 27 मई से 29 मई तक सब्सक्राइब किया गया। सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ कुल 97.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों 39.49 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 222.14 गुना और QIBs ने 104.49 गुना सब्सक्राइब किया था। कंपनी ने इस IPO से ₹168.00 करोड़ जुटाए हैं, जो पूरी तरह से 1.60 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹105 प्रति शेयर तय किया गया था।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट का स्टेटस
जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जिनको अलॉटमेंट मिला होगा उनके डीमैट खातों में कंपनी इक्विटी शेयर ट्रांसफर करेगी और जिन्हें नहीं मिला होगा उन्हें रिफंड जारी कर दिया जाएगा। आप अलॉटमेंट का स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
2- 'Select IPO' ड्रॉपडाउन मेनू में 'Prostarm Info Systems Limited' चुनें।
3- एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट, या पैन में से कोई एक विकल्प चुनें।
4- चयनित विकल्प के अनुसार अपना डेटा दर्ज करें।
5- कैप्चा कोड दर्ज करें और 'Submit' पर क्लिक करें। प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स आईपीओ आवंटन स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
ये रही इस आईपीओ की पूरी टाइमलाइन
आईपीओ खुलने की तिथि: 27 मई 2025
आईपीओ बंद होने की तिथि: 29 मई 2025
आवंटन की तिथि: 31 मई 2025
रिफंड की शुरुआत: 2 जून 2025
डीमैट खाते में शेयरों का क्रेडिट: 2 जून 2025
लिस्टिंग की संभावित तिथि: 3 जून 2025 (कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे)
बता दें कि प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ का रजिस्ट्रार है।
अब जानिए क्या है लेटेस्ट GMP?
स्टॉक मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 31 माई को ₹20 प्रति शेयर है। यह संकेत देता है कि कंपनी के इक्विटी शेयर ₹125 प्रति शेयर पर सूचीबद्ध होने का अनुमान है, जो आईपीओ मूल्य ₹105 प्रति शेयर पर 19.05% के प्रीमियम दिखाता है।