Quality Power IPO: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स लिमिटेड का आईपीओ पहले दिन तक 62 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 69.24 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 1.11 करोड़ शेयर हैं। महाराष्ट्र स्थित एनर्जी ट्रांसमिशन इक्विपमेंट कंपनी ने पब्लिक इश्यू से पहले ही एंकर निवेशकों से ₹386 करोड़ से अधिक जुटा लिए थे। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए ₹859 करोड़ जुटाने का है। यह आईपीओ 18 फरवरी तक बोली के लिए खुला रहेगा।
Quality Power IPO: कितना सब्सक्राइब हुआ इश्यू
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.54 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 0.82 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स - 0.57 गुना
(14 Feb 2025 | 05:00:00 PM)
Quality Power IPO का लेटेस्ट GMP
सब्सक्रिप्शन की तरह ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ को फीका रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। यह पब्लिक इश्यू आज महज 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 430 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को महज 1.18 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।
Quality Power IPO के बारे में
क्वालिटी पावर के आईपीओ में ₹401-₹425 के प्राइस बैंड और 26 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है जबकि 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 19 फरवरी को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 21 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।
इस आईपीओ के तहत 225.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,49,10,500 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले प्रमोटर चित्रा पांड्यान को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 117.00 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मेहरु इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीयिर्स प्राइवेट लिमिटड की खरीदारी, 27.21 करोड़ रुपये से प्लांट और मशीनरी की खरीदारी के साथ-साथ बाकी पैसों का इस्तेमाल कंपनी इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Quality Power के बारे में
वर्ष 2001 में बनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक के कारोबार में है। यह ग्रिड कनेक्टिविटी और एनर्जी ट्रांजिशन के लिए हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। यह हाई-वोल्टेज डायरेक्ट करेंट (HVDC) और फ्लेक्सिबल एसी ट्रांसमिशन सिस्टम्स (FACTS) नेटवर्क्स के लिए हाई-वोल्टेज इक्विपमेंट बनाती है। यह दुनिया भर में रिएक्टर्स, ट्रांसफॉर्मर्स, कंवर्टर्स और ग्रिड इंटरकनेक्शन सॉल्यूशंस ऑफर करती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग का काम महाराष्ट्र के सांगली और केरल के अलुवा में होता है। वर्ष 2011 में इसने टर्की में Endoks की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक पावर यूटिलिटीज, पावर इंडस्ट्रीज और रिन्यूएबल एनर्जी एंटिटीज में इसके 210 ग्राहक थे।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 42.23 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में गिरकर 39.89 करोड़ रुपये पर आ गया। फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा तेजी से उछलकर 55.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 25 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 331.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में इसे 50.08 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 182.72 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।