Credit Cards

Radiant Cash Management Services IPO: 23 दिसंबर को खुलेगा इस महीने का छठा आईपीओ, क्या है कंपनी का प्लान?

Radiant Cash Management Services IPO:यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 दिसंबर को खुलेगा और 27 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ के तहत 60 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर और एक निवेशक द्वारा 3.31 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी

अपडेटेड Dec 19, 2022 पर 8:04 PM
Story continues below Advertisement
रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलने वाला है।

Radiant Cash Management Services IPO: आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को लगातार कई मौके मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अब रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलने वाला है। निवेशक इसमें 27 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए अभी प्राइस बैंड तय नहीं हुआ है और इसकी घोषणा 20 दिसंबर को होने की संभावना है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले यानी 22 दिसंबर को ही खुल जाएगा। इस आईपीओ के तहत 60 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर और एक निवेशक द्वारा 3.31 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। बता दें कि Abans Holdings, Sula Vineyards, Landmark Cars, KFin Technologies, और Elin Electronics के बाद इस महीने का यह छठा आईपीओ है।

Radiant Cash Management Services: आईपीओ से जुड़ी डिटेल

OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर डेविड देवसहायम 1.01 करोड़ शेयर और निवेशक एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स इंडिया 2.3 करोड़ शेयर बेचेंगे। बता दें कि प्रमोटर डेविड देवसहायम के पास कंपनी में 58 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि एसेंट कैपिटल की हिस्सेदारी 33.61 प्रतिशत है। आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। खास तौर पर फंड का इस्तेमाल फैब्रिकेटेड armoured वैन खरीदने के लिए होगा। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी पैसे खर्च करने की योजना है।


कंपनी के बारे में

रेडियंट भारत में बैंकों, वित्तीय संस्थानों और ऑर्गेनाइज्ड रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए कैश मैनेजमेंट सर्विसेज से संबंधित आउटसोर्सिंग रिक्वायरमेंट को पूरा करता है। कंपनी का दावा है कि वह मार्च 2022 तक नेटवर्क लोकेशन या टच प्वाइंट के मामले में रिटेल कैश मैनेजमेंट सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के मुनाफे में पिछले वर्ष की तुलना में मार्च 2022 को समाप्त वर्ष में 18 प्रतिशत यानी 38.2 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, इस अवधि में कंपनी के रेवेन्यू में 29 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और यह 286 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। IIFL सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और यस सिक्योरिटीज इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, जबकि लिंक इंटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।