Rite Water Solutions IPO: नागपुर स्थित क्लीन-टेक फर्म राइट वाटर सॉल्यूशंस (इंडिया) आईपीओ लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 745 करोड़ रुपये जुटाने का है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा कुल 445 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।
Rite Water Solutions IPO के बारे में
OFS के तहत प्रमोटर विनायक शंकरराव गन अपनी 85 करोड़ रुपये तक की हिस्सेदारी बेचेंगे, जबकि अभिजीत विनायक गन 90 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे। वहीं, वाटर एक्सेस एक्सेलरेशन फंड SLP अपनी 270 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी का विनिवेश करेगा। कंपनी के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 80.13 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 19.87 फीसदी हिस्सेदारी थी। कंपनी के शेयरों को NSE और BSE में लिस्ट करने का प्रस्ताव है।
राइट वाटर सॉल्यूशंस ने 60 करोड़ रुपये के शेयरों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट की योजना बनाई है। अगर ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा। नए इश्यू से प्राप्त 225 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
Rite Water Solutions का बिजनेस
राइट वाटर सॉल्यूशंस को फ्रांस के कानूनों के तहत स्थापित वाटर एक्सेस एक्सेलरेशन फंड SLP (W2AF) का समर्थन प्राप्त है, जिसे बेल्जियम की इनकोफिन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट द्वारा प्रबंधित किया जाता है। राइट वॉटर सॉल्यूशंस, जिसे 2004 में स्थापित किया गया था, भारत की इकलौती क्लीन-टेक कंपनी है जो ग्रामीण परिवर्तन के लिए कई तरह के सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी का मुख्य फोकस वाटर सॉल्यूशन, सोलर एग्रीकल्चर सॉल्यूशन, और एनर्जी, एग्रीकल्चर और वाटर मैनेजमेंट सेक्टर्स के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सॉल्यूशन पर है।
1Lattice रिपोर्ट के अनुसार राइट वाटर सॉल्यूशंस FY22 और FY24 के बीच रेवेन्यू के मामले में वाटर सॉल्यूशन स्पेस में दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है। कंपनी ने कई सरकारी संस्थाओं के साथ सफल साझेदारी की है और जल एवं सौर कृषि समाधान से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। इनमें प्रमुख रूप से जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-कुसुम योजना) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन शामिल हैं।
Rite Water Solutions का फाइनेंशियल
कंपनी की का रेवेन्यू FY23 में 119.43 करोड़ रुपये से FY24 में 202.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो 69.76 फीसदी की वृद्धि है। वहीं, PAT FY23 में 25.02 करोड़ रुपये से बढ़कर FY24 में 49.28 करोड़ रुपये हो गया, यानी इसमें 96.95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जेएम फाइनेंशियल और एक्सिस कैपिटल बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है।