Keystone Realtors IPO: रियल्टी डेवलपर रुस्तमजी ग्रुप की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) का इश्यू 14 नवंबर को खुलने वाला है। कंपनी के IPO का इश्यू प्राइस 514-541 रुपए तय हुआ है। कीस्टोन रियेल्टर (Keystone Realtors)का ये आईपीओ (IPO) 14 नवंबर को खुलकर 16 नवंबर को बंद होगा। इस आईपीओ की एंकर बुक एकंर निवेशकों के लिए 11 नवंबर को खुला था। कंपनी ने अपने एंकर इनवेस्टर्स से 190.05 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
मुंबई स्थित रियल इस्टेट डेवलपर और एक कारोबारी समूह को मालिकाना हक वाली कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स की योजना इस आईपीओ से 635 करोड़ रुपए जुटाने की है। इस पब्लिक इश्यू में 560 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 75 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा। इस ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के वर्तमान शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
कहां होगा आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल?
कंपनी आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने, रियल इस्टेट प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण और जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इस आईपीओ का एक लॉट 27 शेयरों का होगा। आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी को लिए रिजर्व है। जबकि 15 फीसदी हिस्सा एचएनआई के लिए रिजर्व है। बाकी बचे 35 फीसदी हिस्से में रिटेल निवेशक दांव लगा सकेंगे।
जानिए कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर
Axis Capital Limited और Credit Suisse Securities (India) इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे। कीस्टोन रियल्टर्स तमाम बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। 31 मार्च, 2022 तक कंपनी के पास रुस्तमजी ब्रांड के तहत 32 पूरे हो चुके प्रोजेक्ट, 12 चल रहे प्रोजेक्ट और मुंबई एमएमआर में 19 आगामी प्रोजेक्ट थे।