Sai Silks Kalamandir IPO : दूसरे दिन भी निवेशकों ने दिखाई सुस्ती, महज 33% सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Sai Silks Kalamandir IPO : इश्यू को कुल 1.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 3.84 करोड़ शेयर हैं। 1201 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 22 सितंबर तक निवेश का मौका है। कंपनी एंकर निवेशकों से 360.30 करोड़ रुपये पहले ही जुटा चुकी है

अपडेटेड Sep 21, 2023 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
Sai Silks Kalamandir IPO : साई सिल्क्स (कालामंदिर) के आईपीओ को आज भी सुस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

Sai Silks Kalamandir IPO : कपड़े बेचने वाली कंपनी साई सिल्क्स (कालामंदिर) के आईपीओ को आज भी सुस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू महज 33 फीसदी सब्सक्राइब हो सका है। इश्यू को कुल 1.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 3.84 करोड़ शेयर हैं। 1201 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 22 सितंबर तक निवेश का मौका है। कंपनी एंकर निवेशकों से 360.30 करोड़ रुपये पहले ही जुटा चुकी है।

सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) - 51 फीसदी

नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) - 27 फीसदी


रिटेल इन्वेस्टर्स (RII) - 26 फीसदी

टोटल - 33 फीसदी

(BSE, 21 Sep 2023 | 05:00:00 PM)

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ में 210-222 रुपये के प्राइस बैंड और 67 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 27 सितंबर को फाइनल होगा और इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। शेयरों की अगले महीने 4 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

Sai Silks (Kalamandir) के बारे में

2005 में बनी यह कंपनी एथनिक कपड़े और वैल्यू-फैशन प्रोडक्ट्स बेचती है। यह ऑफलाइन ही नहीं बल्कि अपनी खुद की वेबसाइट sskl.co.in और बाकी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के जरिए भी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। जुलाई 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में 54 से अधिक स्टोर्स हैं। अब कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसकी वित्तीय सेहत में पिछले तीन वित्त वर्षों में तेजी से सुधरी है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 42.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष गिरकर 5.13 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष वर्ष 2022 में यह बढ़कर 57.69 करोड़ रुपये, फिर वित्त वर्ष 2023 में 97.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Sep 21, 2023 5:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।