Sat Kartar Shopping IPO subscription status: सत करतार शॉपिंग लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है। शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बावजूद आज सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू 39 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 33.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 14 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा।
Sat Kartar Shopping IPO का सब्सक्रिप्शन डेटा
NSE पर सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला कि सभी तरह के निवेशकों ने इस ऑफर में हिस्सा लिया। इस आईपीओ के लिए कुल 58760 आवेदन आए। इसमें 29.9 लाख शेयरों के आईपीओ साइज के मुकाबले 11.67 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई गई।
खुदरा निवेशक बोली के दूसरे दिन भी आक्रामक रहे और उन्होंने अपने आवंटित कोटे से 64.08 गुना अधिक शेयर खरीदे। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने आरक्षित हिस्से से 44.9 गुना ज्यादा बोली लगाई, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अलग रखा गया हिस्सा 2.35 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Sat Kartar Shopping IPO से जुड़ी डिटेल
9 जनवरी को आयुर्वेद हेल्थकेयर कंपनी ने पाइन ओक ग्लोबल फंड, जीटा ग्लोबल फंड, सिल्वर स्ट्राइड इंडिया ग्लोबल फंड और सेंट कैपिटल फंड सहित 6 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 9.55 करोड़ रुपये जुटाए। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 15 जनवरी को होने की उम्मीद है। निवेशक 17 जनवरी से कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज इस इश्यू की एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।
Sat Kartar Shopping का क्या है प्लान
Sat Kartar Shopping D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) सेगमेंट में काम करती है और अपनी वेबसाइट व थर्ड-पार्टी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए सीधे ग्राहकों को आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बेचती है। IPO से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अधिग्रहण, मार्केटिंग और विज्ञापन, कैपिटल एक्सपेंडिचर और तकनीकी निवेश के लिए किया जाएगा।
D2C मॉडल के तहत कंपनी ग्राहकों को सीधे प्रोडक्ट बेचती है, जिससे बिचौलियों की भूमिका कम हो जाती है और ग्राहकों को किफायती दर पर प्रोडक्ट मिलते हैं। IPO के जरिए जुटाई गई धनराशि से कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने और ब्रांड को मजबूत बनाने की योजना बना रही है।