Credit Cards

Scoda Tubes IPO: स्टील पाइप बनाने वाली स्कोडा ट्यूब्स ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से जुटाए ₹66 करोड़

Scoda Tubes IPO: एंकर बुकिंग में हिस्सा लेने वाले निवेशकों में मालाबार इंडिया फंड ने सबसे ज्यादा करीब ₹30 करोड़ के शेयर खरीदे, वहीं MNCL कैपिटल कंपाउंडर फंड ने लगभग ₹16 करोड़ के शेयर खरीदे

अपडेटेड May 27, 2025 पर 8:54 PM
Story continues below Advertisement
अहमदाबाद बेस्ड इस कंपनी का IPO 28 मई से आम निवेशकों के लिए खुलेगा

Scoda Tubes IPO: स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स ने 27 मई को अपने IPO से पहले एंकर निवेशकों से करीब ₹66 करोड़ जुटा लिए हैं। अहमदाबाद बेस्ड इस कंपनी का IPO कल, 28 मई से आम निवेशकों के लिए खुलेगा। ₹220 करोड़ का यह आईपीओ 28 मई से 30 मई तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। IPO का प्राइस बैंड ₹130 से ₹140 प्रति शेयर तय किया गया है। इस IPO में कंपनी 1.57 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करने वाली है।

स्कोडा ट्यूब्स IPO के लिए शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 2 जून को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही यह आईपीओ BSE और NSE पर 4 जून को लिस्ट होगा। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 100 शेयरों का है। रिटेल निवेशक ₹14,000 के निवेश के जरिए आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं। Scoda Tubes IPO के लिए मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहा है।

एंकर निवेशकों ने जताया भरोसा

Scoda Tubes ने आज एक्सचेंज को बताया कि उसे एंकर निवेशकों से लगभग ₹66 करोड़ मिले हैं। इसके लिए कंपनी ने एंकर निवेशकों को ₹140 प्रति शेयर की भाव पर 47.14 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। एंकर बुकिंग में हिस्सा लेने वाले निवेशकों में मालाबार इंडिया फंड ने सबसे ज्यादा करीब ₹30 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं MNCL कैपिटल कंपाउंडर फंड ने लगभग ₹16 करोड़ के शेयर खरीदे। इसके साथ ही आर्थ एआईएफ ग्रोथ फंड, आईएमएपी इंडिया कैपिटल इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट्स और स्वयोम इंडिया अल्फा फंड ने भी इसमें इन्वेस्ट किया। यहां आपको बता दें कि एंकर निवेशक वे बड़े संस्थागत निवेशक होते हैं जो IPO खुलने से पहले ही शेयरों के लिए बोली लगाते हैं।

IPO से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी?

Scoda Tubes IPO से मिलने वाले पैसों का उपयोग मुख्य रूप से दो प्रमुख उद्देश्यों प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में करेगी। दरअसल कंपनी सीमलेस के साथ वेल्डेड ट्यूब और पाइप की अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाना चाहती है। पूंजी के निवेश से कंपनी अधिक उत्पादों का निर्माण कर पाएगी और बाजार की बढ़ती मांग को पूरा कर सकेगी। इसके साथ ही कंपनी अपनी दैनिक संचालन और व्यवसाय के विस्तार के लिए आवश्यक वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी इन फंडों का उपयोग करेगी।


ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स पहले ही दिन हुआ 100% सब्सक्राइब, Astonea Labs और Nikita Papers को मिली धीमी शुरुआत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।