Credit Cards

Upcoming IPO: तीन कंपनियों के आईपीओ को SEBI की मंजूरी, मैनेजमेंट ने बताया पूरा प्लान

Upcoming IPO: कोलकाता स्थित इंडस्ट्रियल गैस कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 18 सितंबर 2024 को सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं। इसके तहत 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाने हैं। वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
Upcoming IPO: तीन कंपनियों के आईपीओ को SEBI की मंजूरी मिल गई है।

Upcoming IPO: एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Industrial Gases ), वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स (Varindera Constructions) और संभव स्टील ट्यूब्स (Sambhv Steel Tubes) अपना आईपीओ लाने जा रही है। इन कंपनियों के ड्राफ्ट पेपर्स को मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है। SEBI के अनुसार संभव स्टील ट्यूब्स को 21 जनवरी, एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज को 22 जनवरी और वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स को 23 जनवरी को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया गया है। SEBI के नियमों के मुताबिक ऑब्जर्वेशन लेटर मिलने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल के भीतर IPO लॉन्च कर सकती है।

Ellenbarrie Industrial Gases IPO

कोलकाता स्थित इंडस्ट्रियल गैस कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 18 सितंबर 2024 को सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं। इसके तहत 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाने हैं। वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। प्रमोटर पदम कुमार अग्रवाल और वरुण अग्रवाल सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे।


एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज पूर्वी और दक्षिण भारत में प्रमुख औद्योगिक गैस निर्माता होने का दावा करती है। यह पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थापित विनिर्माण क्षमता के मामले में मार्केट लीडर है। कंपनी प्री-IPO राउंड में ₹80 करोड़ जुटाने पर विचार कर रही है। अगर कंपनी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने में सफल होती है, तो यह राशि फ्रेश इश्यू के कुल साइज से घटा दी जाएगी।

लिक्विड ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनी एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज अपने IPO से मिलने वाली फ्रेश इश्यू राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और Uluberia-II प्लांट में 220 टन प्रति दिन (TPD) क्षमता वाली एयर सेपरेशन यूनिट स्थापित करने के लिए करेगी। पब्लिक इश्यू के लिए नियुक्त बुक रनिंग लीड मैनेजर्स मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल हैं।

Varindera Constructions IPO

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स ने 30 सितंबर को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ में 900 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटरों द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। प्रमोटर वरिंदर गर्ग द्वारा 1987 में स्थापित वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स अपने आईपीओ से पहले 180 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर यह प्री-आईपीओ प्लेसमेंट सफल होता है, आईपीओ का साइज घट जाएगा।

कंपनी बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ मेट्रो डिपो, एयरक्राफ्ट हैंगर और सड़कों जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन में शामिल है। यह नए इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से इक्विपमेंट्स की खरीद, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और कर्ज चुकाने में करने की योजना बना रही है। ICICI सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहे हैं।

Sambhv Steel Tubes IPO

इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड स्टील पाइप और स्ट्रक्चरल ट्यूब बनाने वाली कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स ने 30 सितंबर 2024 को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। कंपनी का इरादा 540 करोड़ रुपये जुटाने का है।

आईपीओ में 440 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, प्रमोटरों द्वारा 100 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। 390 करोड़ रुपये के फंड का उपयोग कर्ज के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। पब्लिक इश्यू को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।