Shanti Gold IPO: सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन GMP में बंपर उछाल, जानिए निवेश को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय?

Shanti Gold IPO: इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है, और यह अब तक 2.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कोटे का 3.15 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की श्रेणी में 2.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹189 से ₹199 प्रति शेयर तय किया है। यह IPO 1.80 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है

Shanti Gold IPO: शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO शुक्रवार, 25 जुलाई को 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आज, 28 जुलाई को सुबह 10:54 बजे तक इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है, और यह 2.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कोटे का 3.15 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की श्रेणी में 2.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी को अभी तक 1% सब्सक्रिप्शन मिला है।

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹189 से ₹199 प्रति शेयर तय किया है। यह IPO 1.80 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का लक्ष्य ₹360.11 करोड़ जुटाना है। निवेशक एक लॉट जिसमें 75 शेयर है के लिए बोली लगा सकते हैं। यह इश्यू मंगलवार, 29 जुलाई को बंद होगा।

जानिए शांति गोल्ड इंटरनेशनल के बारे में


2003 में स्थापित शांति गोल्ड इंटरनेशनल 22 कैरेट CZ कास्टिंग सोने के आभूषण मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी है, जो अपने जबरदस्त डिजाइनों और हाई क्वालिटी वाली कारीगरी के लिए जानी जाती है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपने ज्वैलरी बेचती है। इसके ग्राहकों में जोयलुक्कास, ललिता ज्वैलरी, अलुक्कास एंटरप्राइजेज और अन्य प्रमुख ब्रांड शामिल है। यह 15 भारतीय राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में काम करती है, और अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और कतर को निर्यात करती है।

मुंबई के अंधेरी में स्थित इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 13,400 वर्ग फुट में फैली हुई है और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,700 किलोग्राम है। वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी ने परिचालन से राजस्व में 55.52% की सालाना वृद्धि के साथ ₹1,106.41 करोड़ का जबरदस्त वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी का PAT वित्त वर्ष 2024 के ₹26.87 करोड़ से 107.84% बढ़कर ₹55.84 करोड़ हो गया।

कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?

आईपीओ मार्केट के पर्यवेक्षकों के अनुसार, शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल 19.10 प्रतिशत है। इश्यू के ऊपरी बैंड मूल्य ₹199 प्रति शेयर के मुकाबले, कंपनी के शेयर ₹237 पर कारोबार कर रहे है। इसका मतलब है कि GMP ₹38-39 है, जो इश्यू मूल्य पर 19.10% का उछाल दर्शाता है। फिलहाल यह लिस्टिंग पर करीब 20% का मुनाफा देने का संकेत दे रहा है।

निवेश को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय?

आनंद राठी रिसर्च टीम ने अपनी रिपोर्ट में शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड के लिए लॉन्ग-टर्म के लिए सब्सक्रिप्शन की राय दी है। उन्होंने कहा कि ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन वित्त वर्ष 2025 के P/E के 25.7 गुना पर है, जिसमें पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹14,347 मिलियन है। कंपनी की मजबूत ब्रांडों के साथ साझेदारी, व्यापक पहुंच और अच्छे वित्तीय प्रदर्शन को सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।