Sheetal Universal के IPO में आज 6 दिसंबर को निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 179.20 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इश्यू को कुल 57.84 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 34 लाख शेयर हैं। यह एक SME IPO है, जिसका प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 23.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह इश्यू 4 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यहां हमने इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन से जुड़ी पूरी डिटेल दी है।
सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
इस आईपीओ में सभी कैटेगरी के निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 129.73 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 212.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह एक पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें 34 लाख इक्विटी शेयर जारी किए गए। इश्यू में ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं है।
ग्रे मार्केट का क्या है अपडेट
इस आईपीओ को ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज 6 दिसंबर को ग्रे मार्केट में यह इश्यू 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 83 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 18.57 फीसदी का मुनाफा होगा।
निवेशक 2000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ में 50% शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हैं, जबकि शेष 50% अन्य निवेशकों के लिए हैं। आईपीओ के लिए बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।
IPO के पैसों का कहां करेगी इस्तेमाल
इस पब्लिक इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की योजना प्रोटीन पाउडर और कोल्ड प्रेस एक्सट्रैक्ट ऑयल जैसे नए प्रोडक्ट्स में उतरने, डिफैटेड प्रोटीन पाउडर के लिए नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने और कच्ची मूंगफली, बादाम, काजू और बीजों से कोल्ड प्रेस ऑयल निकालना शुरू करने की भी है।
आईपीओ क्लोज होने के बाद शीतल यूनिवर्सल के शेयरों की लिस्टिंग, एनएसई इमर्ज पर 11 दिसंबर को हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस से 7 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। साल 2015 में शुरू हुई शीतल यूनिवर्सल, राजकोट की कंपनी है और मूंगफली, तिल, मसाले और अनाज जैसे कृषि प्रोडक्ट्स की सोर्सिंग, प्रोसेसिंग और सप्लाई करती है।