Shreeji Shipping Global IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल का ₹410.71 करोड़ का आईपीओ मंगलवार, 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसे पहले ही दिन दोपहर 4 बजे तक कुल 2.01 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹240 से ₹252 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के पहले दिन कंपनी को 1.14 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.29 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का कोटा 3.26 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों ने भी जोरदार भागीदारी दिखाई और उनका कोटा 2 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs) का कोटा 1.09 गुना सब्सक्राइब हुआ।
अपने आईपीओ के माध्यम से मिलने वाले पैसों का उपयोग कंपनी सुप्रामैक्स श्रेणी के जहाजों का अधिग्रहण करने, कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए करना चाहती है।
कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल तीन दशकों के अनुभव वाली एक इंटीग्रेटेड शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी भारत और श्रीलंका के 20 से अधिक बंदरगाहों पर ड्राई बल्क कार्गो, फ्लीट चार्टरिंग और उपकरणों के किराए जैसे क्षेत्रों में काम करती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व ₹6,076.13 मिलियन रहा, जबकि कर के बाद का लाभ (PAT) बढ़कर ₹1,412.37 मिलियन हो गया।
ब्रोकरेज फर्म मास्टर कैपिटल सर्विस ने लंबी अवधि के निवेशकों को इस आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। आनंद राठी ब्रोकरेज ने भी 'सब्सक्राइब लॉन्ग टर्म' रेटिंग दी है, हालांकि उन्होंने माना कि ऊपरी प्राइस बैंड पर वैल्यूएशन 28.5x के P/E के साथ पूरी तरह से मूल्यांकित है। कंपनी अपनी परिचालन क्षमता को बेहतर बनाने और लागत को कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
आईपीओ मार्केट जानकारों के अनुसार, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के अनलिस्टेड शेयरों का कारोबार आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹252 के मुकाबले ₹278 पर हो रहा था, जो 10.32% के प्रीमियम को दर्शाता है। यह जीएमपी ₹26 है, जो लिस्टिंग के दिन एक अच्छी शुरुआत का संकेत देता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।