Shringar House of Mangalsutra IPO: मंगलसूत्र की प्रमुख डिजाइनर और निर्माता कंपनी Shringar House of Mangalsutra Limited का आईपीओ निवेशकों के बीच सुपरहिट रहा। 10 से 12 सितंबर तक चली बोली में इस इश्यू को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और 64 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक अब अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट GMP के साथ जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।