Midwest IPO: मिनरल प्रोसेसिंग कंपनी मिडवेस्ट लिमिटेड के ₹451 करोड़ के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। 16 अक्टूबर को दूसरे दिन की बोली में दोपहर 1:30 बजे तक यह इश्यू 6 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। पहले दिन ही यह शेयर बोली शुरू होने के कुछ ही घंटों में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था, जो इसकी मजबूत डिमांड को दिखाता है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, मिडवेस्ट IPO को अब तक ऑफर पर रखे गए 31.17 लाख शेयरों के मुक़ाबले 1.97 करोड़ शेयरों के लिए बोलियाँ मिली हैं, जिससे कुल सब्स्क्रिप्शन 6.34 गुना हो गया है।