Get App

Midwest IPO: दूसरे दिन 6 गुना से ज्यादा मिला सब्स्क्रिप्शन, लेटेस्ट GMP से मिल रहे बंपर लिस्टिंग के संकेत!

Midwest IPO: पब्लिक के लिए बोली खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से कंपनी ₹135 करोड़ जुटा चुकी है। इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹1,014 से ₹1,065 प्रति शेयर तय किया गया है, और बोली 17 अक्टूबर को बंद होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:02 PM
Midwest IPO: दूसरे दिन 6 गुना से ज्यादा मिला सब्स्क्रिप्शन, लेटेस्ट GMP से मिल रहे बंपर लिस्टिंग के संकेत!
आईपीओ मार्केट में मिडवेस्ट के शेयरों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है

Midwest IPO: मिनरल प्रोसेसिंग कंपनी मिडवेस्ट लिमिटेड के ₹451 करोड़ के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। 16 अक्टूबर को दूसरे दिन की बोली में दोपहर 1:30 बजे तक यह इश्यू 6 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। पहले दिन ही यह शेयर बोली शुरू होने के कुछ ही घंटों में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था, जो इसकी मजबूत डिमांड को दिखाता है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, मिडवेस्ट IPO को अब तक ऑफर पर रखे गए 31.17 लाख शेयरों के मुक़ाबले 1.97 करोड़ शेयरों के लिए बोलियाँ मिली हैं, जिससे कुल सब्स्क्रिप्शन 6.34 गुना हो गया है।

  • गैर-संस्थागत निवेशक (NII)- 16.68 गुना
  •  रिटेल निवेशक (RII)- 5.21 गुना
  • योग्य संस्थागत खरीदार (QIB)- 57 प्रतिशत
  • पब्लिक के लिए बोली खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से कंपनी ₹135 करोड़ जुटा चुकी है। इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹1,014 से ₹1,065 प्रति शेयर तय किया गया है, और बोली 17 अक्टूबर को बंद होगी।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें