Meesho IPO: वैल्यू-फोकस्ड ई-कॉमर्स दिग्गज Meesho भारतीय स्टार्टअप जगत की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक के लिए कमर कस रहा है। प्रस्तावित IPO में ₹4,250 करोड़ का एक फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17.57 करोड़ शेयरों का OFS शामिल है। इस IPO के लिए कोटक, जे.पी. मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, एक्सिस कैपिटल और सिटी को लीड मैनेजर है। आइए आपको बताते है इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।
