Get App

Meesho IPO: जल्द ही खुलने वाला है Meesho का ₹4,250 करोड़ का आईपीओ, जानिए कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत और क्या है जोखिम?

Meesho IPO: Meesho नए इश्यू से जुटाए जाने वाले ₹4,250 करोड़ के एक महत्वपूर्ण हिस्से का उपयोग अपनी विकास रणनीति को गति देने के लिए करेगी। ₹1,390 करोड़ क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए खर्च किए जाएंगे

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 11:32 AM
Meesho IPO: जल्द ही खुलने वाला है Meesho का ₹4,250 करोड़ का आईपीओ, जानिए कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत और क्या है जोखिम?
OFS के तहत एलीवेशन कैपिटल करीब 5.54 करोड़ शेयर बेच रहा है

Meesho IPO: वैल्यू-फोकस्ड ई-कॉमर्स दिग्गज Meesho भारतीय स्टार्टअप जगत की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक के लिए कमर कस रहा है। प्रस्तावित IPO में ₹4,250 करोड़ का एक फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17.57 करोड़ शेयरों का OFS शामिल है। इस IPO के लिए कोटक, जे.पी. मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, एक्सिस कैपिटल और सिटी को लीड मैनेजर है। आइए आपको बताते है इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।

कौन बेच रहा है शेयर?

OFS के तहत एलीवेशन कैपिटल सबसे बड़ा हिस्सा लगभग 5.54 करोड़ शेयर बेच रहा है। इसके बाद पीक XV पार्टनर्स 3.05 करोड़ शेयर, वेंचर हाईवे 1.57 करोड़ शेयर, Y कॉम्बिनेटर कंटिन्यूटी 1.26 करोड़ शेयर और गोल्डन समिट लिमिटेड 80 लाख शेयर बेच रहे है। कंपनी एक फाउंडर विदित आत्रे (CEO) और संजीव कुमार (CTO) ने भी OFS में हिस्सा लिया है, जिनमें से प्रत्येक 1.18 करोड़ शेयर बेच रहा है।

IPO के पैसों का क्या होगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें