हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज के पब्लिक इश्यू के लिए इंतजार खत्म होने वाला है। यह 30 अक्टूबर को खुलेगा। क्लोजिंग 3 नवंबर को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 4 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 7 नवंबर को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है। एंकर निवेशक इस IPO में 29 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। Studds Accessories का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स 77.86 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।
आईपीओ की पूरी कमाई शेयर बिक्री करने वालों के पास जाएगी। कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा। कंपनी ने मार्च 2025 में दूसरी बार सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया था। मंजूरी जुलाई में मिली। इससे पहले कंपनी ने 2018 में SEBI के पास IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। तब IPO में 98 करोड़ रुपये के नए शेयर और 39.4 लाख शेयरों का OFS था। लेकिन उस वक्त IPO प्लान एग्जीक्यूट नहीं हो सका।
भारत की सबसे बड़ी हेलमेट मेकर
स्टड्स एक्सेसरीज, रेवेन्यू के मामले में भारत की सबसे बड़ी हेलमेट मेकर है। वहीं वॉल्यूम के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ‘स्टड्स’ और ‘SMK’ ब्रांड के तहत बनाती और बेचती है। हेलमेट के साथ-साथ कंपनी लगेज, ग्लव्स यानि दस्ताने, रेन सूट और आईवियर जैसी एक्सेसरी भी बेचती है। स्टड्स के प्रोडक्ट पूरे भारत में उपलब्ध हैं और अमेरिका, यूरोप और एशिया के देशों समेत 70 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
2016 में लॉन्च किया गया SMK, कंपनी का प्रीमियम, ग्लोबली मार्केटेड ब्रांड है। कंपनी डेटोना (यूएसए) और ओ’नील (यूएसए, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया) जैसे ब्रांड्स के लिए भी हेलमेट बनाती है। कंपनी में मधु भूषण खुराना, उनके बेटे सिद्धार्थ भूषण खुराना और बेटी शिल्पा अरोड़ा सहित प्रमोटर्स के पास 78.78 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Studds Accessories की वित्तीय स्थिति
स्टड्स एक्सेसरीज का वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा 21.7 प्रतिशत बढ़कर 69.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 57.2 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 10.4 प्रतिशत बढ़कर 583.8 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 529 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 149.2 करोड़ रुपये रहा। Studds Accessories IPO के लिए IIFL Capital Services और ICICI Securities मर्चेंट बैंकर हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।