सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 340-360 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया है। यह इश्यू 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशक 15 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। Suraj Estate Developers अपने पब्लिक इश्यू में केवल 1.11 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। कंपनी अपने IPO से 400 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईटीआई कैपिटल और आनंद राठी एडवाइजर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।
