Credit Cards

Muthoot Microfin IPO: प्राइस बैंड हो गया सेट, 18 दिसंबर को खुलेगा ₹960 करोड़ का इश्यू

Muthoot Microfin का नेट प्रॉफिट मार्च FY23 को समाप्त वर्ष में सालाना 246% बढ़कर 163.9 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 71.6% बढ़कर 1,428.8 करोड़ रुपये हो गया है। सितंबर FY24 को समाप्त छह महीने की अवधि में PAT एक साल पहले की अवधि की तुलना में 16.5 गुना बढ़कर 205.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि के दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम 65.6% बढ़कर 627 करोड़ रुपये हो गई

अपडेटेड Dec 13, 2023 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
एंकर निवेशक 15 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे।

18 दिसंबर को खुलने जा रहे मुथूट फाइक्रोफिन के आईपीओ (Muthoot Microfin IPO) के लिए प्राइस बैंड की डिटेल सामने आ गई है। इसे 277-291 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है। 960 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू की क्लोजिंग 20 दिसंबर को होगी। एंकर निवेशक 15 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। IPO में Muthoot Microfin की ओर से 760 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 200 करोड़ रुपये का OFS (offer-for-sale) रहेगा। इन शेयरधारकों में इनवेस्टर Greater Pacific Capital WIV भी शामिल है, जो 50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।

बाकी 150 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर थॉमस जॉन मुथूट, थॉमस मुथूट, थॉमस जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और नीना जॉर्ज की ओर से बेचे जाएंगे। मुथूट माइक्रोफिन ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आरक्षित किए हैं, जिन्हें फाइनल इश्यू प्राइस से 14 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किए जा सकते हैं। Muthoot Microfin महिला ग्राहकों को माइक्रो लोन उपलब्ध कराती है। इसका फोकस देश के ग्रामीण इलाकों पर है।

प्रमोटरों के पास 69.08% हिस्सेदारी 


मुथूट माइक्रोफिन सहित प्रमोटरों के पास कंपनी में 69.08% हिस्सेदारी है और शेष 28.53% हिस्सेदारी पब्लिक के पास है, जिसमें ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल WIV (19.06% हिस्सेदारी) और इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स इंडिया एलएलसी (9.01% हिस्सेदारी) शामिल हैं। इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं।

इश्यू के लिए लॉट साइज 51 शेयरों का है। कंपनी ने IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले इंडीविजुअल्स और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है।

Axis Bank के शेयर को लेकर बड़ी खबर, बाजार खुलते ही यह अमेरिकी फर्म बेचेगी ₹3,700 करोड़ की हिस्सेदारी

कब हो सकती है लिस्टिंग

सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी 21 दिसंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। वहीं, 22 दिसंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इक्विटी शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आईपीओ शेड्यूल के अनुसार, कंपनी 26 दिसंबर को BSE और NSE पर अपने इक्विटी शेयर लिस्ट करेगी। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के कारण बाजार और बैंक बंद रहेंगे।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। कंपनी का AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) FY23 में 47.22% और FY22 में 25.43% बढ़ा है। कंपनी ने कहा, "बिजनेस की ग्रोथ के लिए पूंजी निवेश की जरूरत है और इस तरह के पूंजी निवेश से क्रेडिट रेटिंग में भी सुधार होगा जिससे कंपनी को बेहतर ब्याज दर पर फंड हासिल करने में मदद मिलेगी।"

YES Bank के शेयरों में जबरदस्त तेजी, क्या आपको खरीदना चाहिए यह शेयर? जानें एक्सपर्ट्स की राय

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।