Axis Bank Block Deal: एक्सिस बैंक के शेयरों में बुधवार 13 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। मनीकंट्रोल को कई सूत्रों के जरिए यह जानकारी मिली है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital), बुधवार को एक्सिस बैंक में करीब 44.4 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेच सकती है। भारतीय रुपये में इसकी वैल्यू करीब 3,700 करोड़ रुपये होती है। बेन कैपिटल ने करीब 6 साल पहले, 2017 में एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी थी। उस वक्त वह देश के बैंकिंग सेक्टर में किए गए सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टमेंट से एक था।
एक्सिस बैंक ने 2017 में इक्विटी और वारंट्स जारी कर कुल 11,626 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें से 6,854 करोड़ रुपये बेन कैपिटल ने दिए थे। हालांकि पिछले कुछ समय से बेन कैपिटल धीरे-धीरे इस बैंक में ब्लॉक डील के जरिए किस्तों में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहा है।
एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "बेन कैपिटल से जुड़ी संस्थाएं एक्सिस बैंक में ब्लॉक डील के जरिए 1.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही हैं।" एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि इस डील में शेयरों को 1,109 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम भाव पर बिक्री के लिए रखा जाएगा। यह एक्सिस बैंक के 1,131 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 1.95% कम है।
एक तीसरे व्यक्ति ने भी बेन कैपिटल से जुड़ी संस्थाओं की ओर से ब्लॉक डील की पुष्टि की। साथ ही बताया इनवेस्टमेंटप बैंक गोल्डमैन सैक्स इस ट्रांजैक्शन के लिए सलाहकार के तौर पर काम कर रहा है। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों ने नाम न छापने की शर्त पर मनीकंट्रोल से बात की। मनीकंट्रोल को इस खबर पर बेन कैपिटल, एक्सिस बैंक और गोल्डमैन सैक्स से तत्काल टिप्पणी नहीं मिल सकी।
इस बीच एक्सिस बैंक क शेयर मंगलवार को एनएसई पर 1.30% की तेजी के साथ 1,131 रुपये के भाव पर बंद हुए। फिलहाल यस बैंक का शेयर अपने 52-वीक हाई से महज 1.81% दूर है। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब 10.30% की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक बैंक का शेयर करीब 20 फीसदी बढ़ा है।