Credit Cards

YES Bank के शेयरों में जबरदस्त तेजी, क्या आपको खरीदना चाहिए यह शेयर? जानें एक्सपर्ट्स की राय

यस बैंक का शेयर 12 दिसंबर को 5.08 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 21.29 रुपये पर बंद हुआ। खबर है कि बैंक ने 4,000 करोड़ से भी ज्यादा के एनपीए (NPA) की बिक्री के लिए 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' आमंत्रित किया है। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 'यस बैंक ने 4,234 करोड़ के एनपीए की प्रस्तावित बिक्री के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया है'

अपडेटेड Dec 12, 2023 पर 10:21 PM
Story continues below Advertisement
टेक्निकल इंडिकेटर्स बैंक के स्टॉक के लिए पॉजिटिव सिग्नल दे रहे हैं।

यस बैंक (YES Bank) का शेयर 12 दिसंबर को 5.08 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 21.29 रुपये पर बंद हुआ। खबर है कि बैंक ने 4,000 करोड़ से भी ज्यादा के एनपीए (NPA) की बिक्री के लिए 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' आमंत्रित किया है। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 'यस बैंक ने 4,234 करोड़ के एनपीए की प्रस्तावित बिक्री के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया है।'

रिपोर्ट में कहा गया है, 'इस प्राइवेट बैंक ने 3,092 करोड़ के कॉरपोरेट एनपीए को बिक्री के लिए पेश किया है, जिसमें 3,073.66 करोड़ का फंड आधारित बकाया और 17.83 करोड़ का गैर-फंड आधारित बकाया है।' शेयर बाजार में 12 दिसंबर को यस बैंक का शेयर 20.46 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 7.7 पर्सेंट की बढ़त के साथ 21.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

14 दिसंबर, 2022 को यस बैंक का शेयर 52 हफ्ते के हाई यानी 24.75 रुपये पर पहुंच गया था, जबकि 23 अक्टूबर, 2023 को यह 52 हफ्ते के निचले स्तर यानी 14.10 रुपये पर था। पिछले डेढ़ महीनों में बैंक के स्टॉक में 11 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, अब भी यह 52 हफ्ते के हाई से 16 पर्सेंट नीचे है। टेक्निकल इंडिकेटर्स इस स्टॉक के लिए पॉजिटिव सिग्नल दे रहे हैं और एक्सपर्ट्स की राय है कि मौजूदा समय में इस स्टॉक को खरीदा जा सकता है।


प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट शिजु कूथुपालक्कल के मुताबिक, यस बैंक के शेयर ने हाल में डेली चार्ट पर हायर बॉटम फॉर्मेशन पैटर्न बना रखा है और यह 19 रुपये के आसपास सपोर्ट ले रहा है। उन्होंने कहा, 'अगला टारगेट 24.50 रुपये के आसपास होगा और अहम सपोर्ट लेवल 19 रुपये के आसपास बना हुआ है।' आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स में सीनियर मैनेजर, इक्विटी रिसर्च जिगर पटेल ने बताया, ' इस स्टॉक को 26 रुपये के टारगेट के साथ 21-22 रुपये के रेंज में खरीदा जा सकता है और इसका स्टॉप लॉस 19 रुपये है।'

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार या सलाह एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई फैसला लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।