Swiggy IPO: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 8 नवंबर को क्लोज हो गया। इसे कुल 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 6 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.41 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.14 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.65 गुना सब्सक्राइब हुआ।
IPO की क्लोजिंग के बाद अब अलॉटमेंट सोमवार, 11 नवंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर को लिस्ट होंगे। अलॉटमेंट का स्टेटस रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और BSE की वेबसाइट से चेक किया जा सकता है। इसकी प्रोसेस इस तरह है...
Link Intime से कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
इसके बाद IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
इसके बाद IPO के अलॉटमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
लिस्टिंग से पहले Swiggy के शेयरों का ग्रे मार्केट में भाव लगातार गिर रहा है। ग्रे मार्केट में शेयर इस वक्त IPO के अपर प्राइस बैंड 390 रुपये से ऊपर 1 रुपये या 0.26 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर 391 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
Swiggy IPO में 4,499 करोड़ रुपये के 11.54 करोड़ नए शेयर जारी हुए। साथ ही 6,828.43 करोड़ रुपये के 17.51 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। कंपनी ने IPO की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 5,085.02 करोड़ रुपये जुटाए थे।